जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (09 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के आज (09 जनवरी, 2026) के अंक के मुख्य पेज पर तो पहले खबर पश्चिम बंगाल को लेकर है। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कोलकाता में राजनीतिक परामर्श कंपनी आईपैड के कार्यालय और इसके निर्देशक प्रतीक जैन के ठिकानों पर मनी लांड्रिंग के मामले में जांच के तहत तलाशी ली। करोड़ों रुपए के कोयले के कथित अवैध खनन व तस्करी के मामले में ईडी जांच कर रही है। इस की जांच के दौरान बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंच गई। दूसरी हम खबर अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक्सिक्यूटिव ऑर्डर को अपनी मंजूरी दे दी, जिसके तहत रूप से तेल खरीदने वाले देशों पर 500% तक टैरिफ लगाया जा सकता है। इसके अलावा एक खबर अमेरिका को लेकर है अमेरिका द्वारा जो रूसी तेल का टैंकर जब्त किया गया है, उसे पर भारतीय भी शामिल हैं भारतीयों की संख्या तीन बताई जा रही है।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

दिल्ली की अहम खबरों की बात करें तो मुख्यमंत्री, मंत्रियों के निर्वाचन कार्यालय बदलने वाले हैं। दिल्ली के 13 ने राजस्व जिलों के पुनर्गठन के बाद प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्र को नए जिलों के अंतर्गत आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसको लेकर जनसत्ता में विस्तृत खबर प्रकाशित की गई है। वहीं दूसरी है अहम खबर दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम आदेश को लेकर है। विधानसभा में BJP विधायकों ने कार्रवाई शुरू होने के साथ ही नेता विपक्ष एकादशी पर गुरुओं के अपमान के मामले में माफी मांगने की मांग करते हुए नारेबाजी की। इसके अलावा एक खबर शरजील इमाम और अहमद खालिद को लेकर है। जेल में बंद शरजील इमाम के वकील ने गुरुवार को एक अदालत में कहा कि उमर खालिद ने 2020 के दिल्ली दंगों से पहले कभी भी उनके मुवक्किल का मार्गदर्शन नहीं किया था और अभियोजन पक्ष का आरोप है कि इमाम खालिद का शिष्य था जो कि बेतुका है।

दिल्ली के आसपास की खबरों की बात करें तो खबर गौतम बुद्ध नगर की है। गौतम बुद्ध नगर जिले के युवा अपना केवल नौकरी तलाश कर रहे हैं, बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने वाले बनने की और भी तेजी से अग्रसर है इसको लेकर जनसत्ता के पेज नंबर 4 पर विस्तृत खबर प्रकाशित की गई है‌। इसके अलावा एक खबर ग्रेटर नोएडा को लेकर है। जेपी ग्रींन्स स्पोर्ट्स सिटी में जमीन की खरीद परोक्ष और निर्माण को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया, अदालत के हस्तक्षेप के बाद नोएडा एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने जेपी ग्रींस के अधिकारियों के विरुद्ध जालसाजी अवैध निर्माण और गवाह को डराने धमकाने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

वहीं राष्ट्रीय पेज पर सुप्रीम कोर्ट में अवैध कुत्तों के मामले सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि उसने सड़कों से हर कुत्ते को हटाने का निर्देश नहीं दिया है और उसका निर्देश पशु जन्म नियंत्रण नियमों के तहत आवारा कुत्तों से निपटने से संबंधित था। आवारा कुत्तों के मामले में दलीलें सुनते हुए न्यायालय ने कहा कि कुत्ते उन लोगों को सूंघ सकते हैं जो या तो उनसे डरते हैं, या जिन्हें कुत्तों ने काटा हो और वह ऐसे लोगों पर ही हमला करते हैं। सरकारी नौकरियों में घोटाले के मामले में 6 राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के मामले में 15 स्थानों पर छापेमारी की। ईडी ने बताया कि यह वह जालसाज हैं, जो सरकारी नौकरियों की दाल शादी करके लोगों से मोटी रकम वसूलते थे।

दुनिया के पेज की खबरों की बात करें तो पहली खबर अमेरिका को लेकर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र के कई निकायों और भारत फ्रांस के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन समिति 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अमेरिका को बाहर निकलने का फैसला किया है। ट्रंप ने इन संस्थाओं को अनावश्यक और अमेरिका के हितों के विरुद्ध बताया है। एक खबर यह भी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कोलंबिया के अपने समकक्ष गुस्ताव पेट्रो के बारे में अपना रुख अचानक बदलते हुए दक्षिण अमेरिकी देश के नेता को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है। वहीं खबर रूस को लेकर है। रूस ने अमेरिकी तटरक्षक बल द्वारा उसके टैंकर पर कब्जा किए जाने पर गुरुवार को गंभीरता व्यक्त करते हुए समुद्री नौवहन की स्वतंत्रता से संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुपालन की मांग की है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल के पेज की खबरों की बात करें पहली खबर बैडमिंटन को लेकर है। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में दूसरा कांस्य से पदक जीतने वाले सात्विकसाइरस रंगकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी गुरुवार को मलेशिया के जुनैदी आरिफ और राइट किंग भी आपको 39 मिनट में 21-18 21-12 से हराकर मलेशियाई ओपन सुपर 1000 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।

इसके अलावा क्रिकेट में एशेज को लेकर अहम खबर है। ऑस्ट्रेलिया ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद गुरुवार को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करके ऐसे सीरीज कर एक से अपने नाम कर ली है। इसके अलावा एक खबर विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर है। असम को हराकर विदर्भ की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बंगाल को हराकर दिल्ली भी क्वार्टर पार्क फाइनल में पहुंच चुकी है।