जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है गुरुवार (08 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के आज (8 जनवरी, 2026) के अंक के मुख्य पेज पर पहली खबर बांग्लादेश को लेकर है। उत्तर-पश्चिमी बांग्लादेश में चोरी का आरोप लगाए जाने के बाद 25 वर्षीय एक हिंदू युवक ने भीड़ से अपनी जान बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। उसकी मौत हो गई। इसके बाद दूसरी खबर दिल्ली में अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर है। मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान इलाके में फैज़ ए इलाही मस्जिद के पास मंगलवार आधी रात को अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसके चलते भारी तनाव हो गया। एक खबर अर्थव्यवस्था को लेकर है। अमेरिकी शुल्क वृद्धि और वैश्विक भू राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2025 26 में 7.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन की बात करें तो पहली खबर अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर है। तुर्कमान गेट इलाके में फैज़ ए इलाही मस्जिद के आसपास से अतिक्रमण हटाए जाने से पहले अदालत के आदेश का हवाला देते हुए स्थानीय पुलिस ने अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान शांति बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से अमन समिति के सदस्यों और अन्य स्थानीय हित धारकों के साथ बैठक की थी। इसके बावजूद कार्रवाई के दौरान पत्थरबाजी हुई। जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान के वीडियो बनाकर प्रसारित किए गए जिससे पुलिस को सबसे ज्यादा समस्या हुई।
इसके अलावा दूसरी खबर दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाई में हुए हंगामा को लेकर है। बुधवार को भाजपा विधायकों ने नेता विपक्ष आतिशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सदन में आकर माफी मांगने तक की बात कही। भाजपा विधायकों ने आतिशी पर सिख गुरु तेग बहादुर का अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं दिल्ली दंगे के चार आरोपियों की रिहाई को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश समीर वाजपेई ने गुलफिशा फातिमा, इमरान हैदर, शिफा उर रहमान और मोहम्मद सलीम खान द्वारा दो-दो लाख रुपए के जमानत राशि और इतनी ही राशि का मुचलका प्रस्तुत करने पर उनकी रिहाई के आदेश जारी की है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी पर ट्रंप की टिप्पणी, भारत सरकार क्यों नहीं दे रही जवाब?
दिल्ली के आसपास की खबरों की बात करें तो गाजियाबाद स्थित शालीमार गार्डन में खुलेआम तलवार बांटने और जुलूस निकालकर आपत्तिजनक नारेबाजी करने के आरोप में पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी चौधरी व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एक अहम खबर ग्रेटर नोएडा को लेकर है। सेक्टर डेल्टा एक में दूषित पानी आपूर्ति होने की शिकायत पर बुधवार को प्राधिकरण के जल विभाग की टीम ने घरों में जाकर जांच की जिसके बाद स्पष्ट किया गया की जलापूर्ति में सीवर के मिश्रित होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इसके अलावा एक ख़बर नोएडा को लेकर है। औद्योगिक महानगर में विकराल होती जा रही कर खड़ी करने की दिक्कत को दूर करने के लिए मशीन युक्त पार्किंग बनाने पर जोर दिया जा रहा है। नोएडा में चार जगहों पर ऐसी पार्किंग बनाने की तैयारी है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
वहीं, राष्ट्रीय पेज की मुख्य खबरें की बात करें तो पहले खबर सुप्रीम कोर्ट को लेकर है। उच्चतम न्यायालय ने नगरीय निकायों द्वारा नियमों और निर्देशों का अनुपालन न करने की ओर ध्यान दिलाते हुए बुधवार को कहा कि देश में न केवल कुत्तों के काटने से बल्कि सड़कों पर आवारा जानवरों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से भी लोगों की मौत हो रही है। दूसरी हम खबर छत्तीसगढ़ के सुकमा से है। सुकमा जिले में 26 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से 13 पर कुल 65 लाख रुपए का इनाम भी था। इसके अलावा एक खबर कांग्रेस पार्टी को लेकर है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को असम और सचिन पायलट को केरल का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें: हार के बाद एक्टिव हुई कांग्रेस, चुनावी राज्यों के लिए कसी कमर, कन्हैया-पायलट को दी बड़ी जिम्मेदारी
एक खबर कानपुर गैंगरेप को लेकर है। जनपद में नाबालिग लड़की के अपहरण और उसके सामूहिक बलात्कार के मामले में एक स्थानीय पत्रकार को हिरासत में लिया गया और एक सिपाही की भूमिका की जांच की जा रही है। वहीं एक खबर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस यशवंत वर्मा के महाभियोग की प्रक्रिया पर संदेह को लेकर है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के महाभियोग की प्रक्रिया पर संदेह जताया है। जस्टिस दीपंकर दत्ता और जस्टिस एससी शर्मा की पीठ ने कहा कि सवाल यह है कि क्या राज्यसभा द्वारा प्रस्ताव खारिज होने के बाद लोकसभा में भी कार्यवाही खत्म हो जाएगी या जारी रहेगी।
दुनिया से जुड़ी खबरों की बात करें तो खबर वेनेजुएला को लेकर है। अमेरिका ने उत्तरी अटलांटिक और कैरेबियन में एक के बाद एक की गई दो कार्रवाइयों में वेनेजुएला से जुड़े दो प्रतिबंधित तेल टैंकरों को जप्त कर लिया है। ट्रंप प्रशासन ने दो तेल टैंकरों पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद कहा कि वह लैटिन अमेरिकी देश पर लगे प्रतिबंधों में चुनिंदा तरीके से ढील देगा। इसके अलावा एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बातचीत को लेकर है। दोनों ही आतंकवाद से लड़ने के संकल्प की पुष्टि की है। साथ ही दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर जोर देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: ‘0.195 एकड़’ जमीन और फैज-ए-इलाही मस्जिद का विवाद क्या है? हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण
एक खबर अमेरिका द्वारा भारतीय छात्रों को चेतावनी देने से जुड़ी हुई है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी कानून का उल्लंघन करने पर छात्र वीजा के लिए गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में चेताया कि यदि कोई व्यक्ति गिरफ्तार हो जाता है या किसी भी कानून का उल्लंघन करता है तो वह भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए अपात्र हो सकता है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल के पेज की खबरों की बात करें तो पहली मुख्य खबर भारत बांग्लादेश टकराव को लेकर है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत और श्रीलंका में होने वाले t20 विश्व कप में उसकी टीम की भागीदारी से संबंधित चिताओं को दूर करने के लिए उसके साथ काम करने की इच्छा जताई है। हालांकि आयोजन स्थल में बदलाव की उसकी मांग अभी भी स्वीकार नहीं की गई है। टी20 विश्व कप 7 फरवरी से शुरू होगा और इसके कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को अपने चार मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं।
यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी मामले में बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम को अदालत से बड़ी राहत, कांग्रेस-आप को झटका
वहीं क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को लेकर है। वैभव सूर्यवंशी ने शानदार फार्म जारी रखते हुए जबकि अरुण जॉर्ज ने भी स्टॉक पारी खेली जिससे भारत की अंदर-19 टीम ने तीसरा युवा एक दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 233 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है। इसके अलावा एक अहम खबर राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता को लेकर है। इस प्रतियोगिता के समापन पर हरियाणा ने राइफल पिस्टल और शॉटगन में शानदार प्रदर्शन कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया प्रतियोगिता की 45 स्पर्धा में 16500 से अधिक निशानेबाजों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता नई दिल्ली और भोपाल में आयोजित की गई थी।
