जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की खबर मिली थी। ट्रेन नंबर 9226 में बम की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फिरोजपुर के कासु बेगू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया और सर्च ऑपरेशन जारी हो गया। रेलवे स्टेशन पर ही पूरी ट्रेन को खाली करवा दिया गया और इसकी चेकिंग की गई। हालांकि ट्रेन में बम नहीं मिला और ये अफवाह निकली।
जम्मू से जोधपुर जाते समय ट्रेन ने फिरोजपुर रेलवे स्टेशन को ही क्रॉस किया था कि तभी कंट्रोल रूम पर सुरक्षा एजेंसियों ने इनपुट दिया। इनपुट था कि ट्रेन में बम हो सकता है। ट्रेन की जांच की गई लेकिन कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। बता दें कि फिरोजपुर से ट्रेन सुबह 7:30 बजे रवाना हुई थी। आरपीएफ के पास एक अनजान व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि ट्रेन में बम है।
फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा, “पुलिस को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी हुई है। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके की घेराबंदी कर ली गई। यात्रियों को बाहर निकाला गया। पंजाब पुलिस की तीन बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड की भी टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन की तलाशी ली गई।”
झारखंड में ट्रेन हादसा
झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हादसे के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि जहां यह रेल हादसा हुआ है, वहां पहले ही एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके डिब्बे पटरी पर ही थे।
यह हादसा मंगलवार सुबह 3:45 बजे राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ। इस घटना के बाद हावड़ा-टिटलागढ़ समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां लोगों का बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में घायल यात्रियों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल ले जाया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य कर रही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सीकेपी समेत स्टाफ और एडीआरएम तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया।