Jammu Vidhan Sabha Chunav: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को 18 सितंबर से शुरू होने वाले तीन चरणों वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया और पाकिस्तान के साथ एलओसी के पार व्यापार की बहाली की भी वकालत की। इतना ही नहीं मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ में व्यापार को खोलने का भी आग्रह किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मंदिरों, मस्जिदों और दरगाहों को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की।

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम कहना चाहते हैं कि हम 200 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देंगे, हम पानी पर टैक्स खत्म करना चाहते हैं, पानी के लिए मीटर नहीं होने चाहिए। जिन गरीबों के घर में 1 से 6 लोग हैं, उनके लिए हम मुफ्ती मोहम्मद सईद योजना को फिर से लागू करना चाहते हैं। उन को मिलने वाला चावल और राशन काफी नहीं है। इसलिए हम गरीबों को साल में 12 सिलेंडर देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन को भी दोगुना कर देंगे।

गठबंधन एजेंडे पर होना चाहिए- महबूबा मुफ्ती

पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा कि गठबंधन और सीट बंटवारा दूर की बातें हैं। अगर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस हमारा एजेंडा अपनाने के लिए तैयार हैं, तो हम कहेंगे कि उन्हें सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। हम उस सब का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए कश्मीर की समस्या का हल किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है।

कौन हैं राम माधव? चुनाव ऐलान के बाद BJP ने बनाया J&K का प्रभारी, कश्मीर में निभा चुके हैं विशेष भूमिका

जब हमने पहले भी गठबंधन किया था, तब भी हमारे पास एक एजेंडा था, जब हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था, तब भी हमारे पास एक एजेंडा था जिस पर वे सहमत थे लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच गठबंधन एजेंडे पर नहीं हो रहा है, यह केवल सीट बंटवारे पर हो रहा है। हम ऐसा कोई गठबंधन नहीं करेंगे जिसमें सिर्फ सीट बंटवारे की बात हो। गठबंधन एजेंडे पर होना चाहिए और हमारा एजेंडा जम्मू-कश्मीर की समस्या का हल करना है।

जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में होंगे चुनाव

गौरतलब है कि तीन चरणों में होने वाले चुनाव 18 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और 1 अक्टूबर को खत्म होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस ने चुनाव से पहले गठबंधन किया है।