जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के पास रामबन में बादल फटने की खबर सामने आई है। बादल फटने से बनकूट नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है। रामबन प्रशासन की ओर से पुलिस और एसडीआरएफ के अलावा क्यूआरटी टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। बाढ़ के कारण यहां स्टेडियम के निर्माण कार्य को भारी नुकसान हुआ है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह घटना बनिहाल तहसील के बानकूट क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई और एक जेसीबी मशीन और उसका ऑपरेटर बह गया। बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ से निर्माणाधीन बनकूट-गुज्जरनार सड़क को भी नुकसान पहुंचाया और एक एलएंडटी मशीन और एक जेसीबी मशीन सहित मशीनरी को बहा ले गई। इसकी पहचान खड़ी तहसील के मंजूस इलाका निवासी 28 वर्षीय जहीर अहमद के रूप हुई है।
बता दें कि बनिहाल के पास बांकुट गांव के ऊपरी हिस्से पर बादल फटने से गगरवाह और बांकुट नदियों में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ के कारण निर्माणाधीन बांकुट-गुज्जरनार सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई।
राजगढ़ में भी फटा था बादल
बता दें कि इससे पहले 26 अगस्त को राजगढ़ में बादल फटा था। तब इसकी चपेट में सात लोग आ गए। सभी लोग नाले में बह गए। सरकारी स्कूल को भी इससे नुकसान हुआ था। कई वाहनों को भी इससे नुकसान हुआ था। बाढ़ में बहे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया। बाद में तीन लोगों के शव बरामद हुए।