Rajouri Attack: जम्मू कश्मीर के राजौरी में स्थिति सेना की एक चौकी पर आतंकी घात लगाकर हमला करने के मकसद से आए, लेकिन उनके इस हमले को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। इसके बाद से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है और दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है। वहीं फायरिंग के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
दरअसल, राजौरी ख्वास इलाके में आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसके चलते कुछ जवान घायल भी हो गए थे, वहीं फायरिंग की आवाज सुन आस-पास के घरों से लोग निकल आए। वहीं सेना और पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया और SOG की स्पेशल टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया।
सेना ने नाकाम किया है हमला
ANI की रिपोर्ट में रक्षा विभाग जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि राजौरी के एक सुदूर गांव में हमले को नाकाम कर दिया गया है। फिलहाल आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सोमवार तड़के राजौरी के गुंडा इलाके में एक सुरक्षा चौकी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी करके एनकाउंटर शुरू कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक में गोलीबारी सुबह करीब चार बजे हुई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। बता दें कि लंबे वक्त से जम्मू कश्मीर शांत माना जा रहा था लेकिन पिछले कुछ महीनों में यहां हमले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं और जवानों की शहादत की संख्या काफी बढ़ गई है।
आतंकी हमलों को लेकर हुई समीक्षा बैठक
बता दें कि लंबे वक्त से जम्मू कश्मीर शांत माना जा रहा था लेकिन पिछले कुछ महीनों में यहां हमले काफी ज्यादा बढ़ गए हैं और जवानों की शहादत की संख्या काफी बढ़ गई है। इन घटनाओं के बीच ही शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को यहां उच्च स्तरीय संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की थी
इस बैठक में सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशकों, खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी शामिल थे।