जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के ट्रक पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुंछ जिले में आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सेना के वाहनों पर हमला हुआ। उन्होंने बताया कि ये वाहन बुफलियाज के पास के एक इलाके से जवानों को ले जा रहे थे। बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार रात से जारी है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के ट्रक और जिप्सी पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम तीन जवान घायल हो गए। रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है।