Encounter In Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुलगाम के समनू निहामा गांव में बृहस्पतिवार से जारी मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 2 आतंकी अभी भी इलाके में छिपे हुए हैं। इनकी तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गुरुवार आधी रात से ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही थी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन से पांच आतंकियों को घेर रखा है। इनमें एक विदेशी आतंकी है। बाकी शोपियां जिले के रहने वाले हैं।
लोगों को सुरक्षित निकाला गया
गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। दोनों ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही थी। सेना ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने के आसपास स्थित मकानों में रहने वाले लगभग 30 लोगों को आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान आतंकियों को सरेंडर के लिए भी मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने राइफल और ग्रेनेड दागे।
आतंकियों को घेरा गया
सुरक्षाबल पूरे इलाके की छापेमारी कर रहे हैं। गांव के सभी प्रवेश और निकासी रास्तों को बंद कर दिया गया है। पुलिस, सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार दोपहर संबंधित गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकी ठिकाने बने क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने कंटीले तारों से घेर लिया है। इतना ही नहीं आतंकियों पर नजर रखने के लिए फ्लड लाइट लगाई गई हैं।