जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में एक शिविर में एक सैनिक ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के गुलमर्ग स्थित 9वीं राज राइफल कैंप के लांस नायक बनवार लाल सरन ने रविवार रात अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि राजस्थान के रहने वाले जवान की मौके पर ही मौत हो गई। शव को चिकित्सकीय और कानूनी औपचारिकताओं के लिए तंगमर्ग उप जिला अस्पताल ले जाया गया।

हाल ही में सुकमा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान ने खुद की रायफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड करने वाले जवान का नाम मोहन शर्मा था। वह सुकमा के सीआरपीएफ हेडक्वार्टर चिकपाल में पोस्टेड थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ के 168 कंपनी के जवान मोहन शर्मा जो हेडक्वाटर चिकपाल में पोस्टेड थे, उन्होंने अपने सर्विस रायफल से बेरक में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड की वजह सामने नहीं आयी आयी थी, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी थी।

सेना के जवान ने अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

ऐसे ही एक और मामले में भारतीय सेना के जवान सोनू यादव ने वायुसेना के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों से परेशान होकर ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। यह घटना पिछले महीने पंजाब के बठिंडा में सामने आई था जहां डेपुटेशन पर तैनात जवान सोनू का शव मिला था। आत्महत्या से पहले सोनू ने एक वीडियो रिकॉर्डिंग की थी, जिसमें उसने वायुसेना के अधिकारियों पर उसे और उसके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।

मुंबई के ठाणे में बड़ा हादसा, चलती ट्रेन से गिरे कई यात्री; 5 की मौत

सुसाइड करने से पहले अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में सोनू ने साफ कहा था कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है और उसकी मौत के लिए सीधे तौर पर एयरफोर्स के कुछ अधिकारी जिम्मेदार हैं। उसने यह भी बताया था कि उसकी पत्नी और तीन साल की बेटी को भी प्रताड़ना झेलनी पड़ी है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स