Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज ईद-ए-मिलाद के मौके पर बवाल हो गया। हाल ही में हजरतबल दरगाह का रेनोवेशन हुआ था। दरगाह मे शिलापट में लगे अशोक स्तंभ को लेकर विवाद हो गया और गुस्साई भीड़ ने उसे तोड़ दिया। भीड़ का कहना है कि दरगाह के अंदर किसी भी तरह की कोई प्रतिमा लगाई ही नहीं जा सकती है।
दरअसल, गुस्साए लोगों का आरोप था कि मस्जिद के अंदर मूर्ति जैसी चीज लगाई गई है, जो इस्लाम के खिलाफ है और इसी के चलते उन्होंने अशोक चिह्न लगी पट्टिका तोड़ दी। यह संगमरमर दो दिन पहले वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने उद्घाटन के दौरान लगाया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हैं वीडियोज
इस मामले को लेकर गुस्साई भीड़ की हरकतों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में भीड़ वक्फ बोर्ड के लगाए गए शिलापट्ट पर उकेरी गई अशोक स्तंभ की आकृति को पत्थर से तोड़ते हुई दिखाई दे रही है। इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी ने अफसोस जताया है।
यह भी पढ़ेंः भुवनेश्वर में नहीं उतर सका सीएम मोहन चरण माझी का विमान, एअर इंडिया ने खराब मौसम को बताया कारण
दरख्शां अंद्राबी ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोग एक पार्टी के गुंडे हैं। इन लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी, क्योंकि इन्होंने बहुत बड़ा क्राइम किया है।
‘राष्ट्रीय प्रतीक को किया कलंकित’
उन्होंने कहा कि भीड़ ने उन पर भी हमला किया। इस भीड़ ने राष्ट्रीय प्रतीक को कलंकित करके बहुत बड़ा अपराध किया है। उन्होंने दरगाह की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है, और एक बार उनकी पहचान हो जाने पर, उन्हें जीवन भर के लिए दरगाह में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः काशी और मथुरा पर बातचीत के लिए तैयार मौलाना मदनी, मोहन भागवत के सुझाव का किया समर्थन