कश्मीर के हीरानगर सेक्टर के कठुआ में बीएसएफ ने बीती रात आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ को नाकाम किया है। आतंकी सीमापार से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घुसपैठ का वीडियो जारी किया है। वीडियो में बीएसएफ के जवान घुसपैठ का नाकाम करने के लिए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। बता दें, पीओके में भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद सीजफायर उल्लंघन और घुसपैठ की घटनाओं में इजाफा हुआ है। गुरुवार तड़के ही जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में छह आतंकियों ने बीएसएफ की एक चौकी पर हमला कर दिया। बदले में जब बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की तो एक जवान घायल हो गया और सभी आतंकी पाकिस्तान वापस भागने के लिए मजबूर हो गए।
वीडियो में देखें- पाकिस्तान ने मांजाकोट में किया सीजफायर का उल्लंघन
अधिकारियों के मुताबिक सांबा में बीएसएफ की चौक पर हमला सुबह 1.55 मिनट पर हुआ। बताया जा रहा है कि छह आतंकी पाकिस्तानी साइड से भारत में घुसने के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर पर पहुंचे थे। तभी उन्होंने बीएसएफ चौकी पर हमला शुरू कर दिया। आतंकियों ने चौकी पर कुछ गोले भी फेंके। बीएसएफ के जवानों ने जब देखा कि आतंकी जंगल से चौकी पर फायरिंग कर रहे हैं तो उन्होंने भी आतंकियों पर फायरिंग शुरू कर दी।
WATCH: Forced infiltration bid foiled by BSF late last night in Hiranagar sector of Kathua, J&K pic.twitter.com/CdnZpMhUUZ
— ANI (@ANI) October 20, 2016
Read Also: कश्मीर: छह आतंकियों ने किया बीएसएफ चौकी पर हमला, सेना ने दिया जवाब तो वापस भागे पाकिस्तान
बता दें, भारत ने एलओसी पार कर जब से पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया है। तब से पाकिस्तानी सेना ने दर्जनों बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही कश्मीर में आतंकी घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। भारत ने 29 सितंबर को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। सर्जिकल स्ट्राइक कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के लिए बाद किया गया। भारतीय सेना के डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी कि भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया है। इसमें कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। हालांकि, पाकिस्तान ने भारतीय सेना के इस दावे का खंडन किया है। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत की ओर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ। सीमा पर दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी सेना के दो जवान मारे गए।
Read Also: जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, अल्जीरिया ने भारत से कहा