Jammu-Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगा, यह आज स्पष्ट हो जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए हैं।

वहीं, जम्मू संभाग की जम्मू-उत्तर विधानसभा सीट (Jammu North Assembly Elections Result) के नतीजे सामने आ चुके हैं। बता दें यहां 15 राउंड के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी। अब, दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर ही नतीजे साफ हो गए हैं। इसके साथ ही बीजेपी ने जम्मू-उत्तर विधानसभा सीट को अपने नाम कर लिया है। BJP से शाम लाल शर्मा ने 27,363 मतों के साथ जीत हासिल की है।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise

किस पार्टी से कौन था उम्मीदवार?

बता दें कि इस बार जम्मू-उत्तर विधानसभा सीट पर मुकाबला चौतरफा माना जा रहा था। यहां बीजेपी और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा पीडीपी, डीपीएपी, पैंथर्स पार्टी भीम और बीएसपी के प्रत्याशी भी मैदान में थे।

जम्मू-उत्तर विधानसभा सीट (Jammu North Assembly Elections Result) पर बीजेपी के टिकट पर शाम लाल शर्मा मैदान में थे। शाम लाल शर्मा जम्मू-कश्मीर बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं, चुनाव प्रचार के समय वह जम्मू-कश्मीर में हिंदू मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान के कारण चर्चा में आए थे। यहां उनके सामने कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन से अजय कुमार साधोत्रा ने चुनाव लड़ा। अजय कुमार साधोत्रा नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी थे।

इन दोनों के अलावा जम्मू-उत्तर विधानसभा सीट (Jammu North Assembly Elections Result) पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने दर्शन कुमार मगोत्रा को चुनाव लड़वाया जबकि पैंथर्स पार्टी भीम ने नरेश कुमार चीब और मायावती की बीएसपी ने ब्रदीनाथ पर दांव खेला। जम्मू-उत्तर विधानसभा सीट पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीपीएपी ने महेश्वर सिंह मन्हास को चुनाव मैदान में उतारा था।

Jammu North Assembly Elections Result: यहां देखें जम्मू उत्तर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम

समयBJP से शाम लाल शर्माNational Conference से अजय कुमार साधोत्राBSP से बद्रीनाथPDP से दर्शन कुमार मगोत्रा
सुबह 9 बजे 11,442 कुल मत, 5107 वोटों से आगे 6,335 कुल मत203 कुल मत66 कुल मत
सुबह 10 बजे17,735 कुल मत, 7689 वोटों से आगे
10,046 कुल मत283 कुल मत96 कुल मत
सुबह 11 बजे27,065 कुल मत, 13,496 वोटों से आगे
13,569 कुल मत379 कुल मत155 कुल मत
12 बजे32,704 कुल मत, 16,712 वोटों से आगे
15,992 कुल मत465 कुल मत193 कुल मत
1 बजे47,219 कुल मत, 27,363 वोटों से जीते
19,856 कुल मत598 कुल मत266 कुल मत