Jammu-Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी यह आज साफ हो जाएगा। राज्य में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई। आज जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं।

वहीं, यहां हम आपको जम्मू संभाग की जम्मू-पूर्व विधानसभा सीट (Jammu East Assembly Elections Result) के नतीजों के बारे में बता रहे हैं। इस सीट पर मतों की गिनती 8 बजे से शुरू हुई थी और अब दोपहर 2 बजकर 35 मिनट कर नतीजे साफ हो चुके हैं। BJP से युद्धवीर सेठी ने जम्मू-पूर्व विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहरा दिया है।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise

किस पार्टी से कौन था उम्मीदवार?

बता दें कि जम्मू-पूर्व विधानसभा सीट पर मुकाबला चौतरफा माना जा रहा था। यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा पीडीपी और बीएसपी के प्रत्याशी भी मैदान में थे।

इस बार जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा ने अपनी राज्य इकाई के उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी को मैदान में उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने योगेश साहनी को टिकट दिया। पीडीपी की ओर से आदित्य गुप्ता और बीएसपी के टिकट पर राजेश गुप्ता मैदान में थे।

Jammu East Assembly Elections Result: यहां देखें जम्मू पूर्व विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम

समयBJP से युद्धवीर सेठीPDP से आदित्य गुप्ताCongress से योगेश साहनीBSP से राजेश गुप्ता
9 बजे2158 कुल मत, 292 मतों से आगे
12 कुल मत1866 कुल मत18 कुल मत
10 बजे10347 कुल मत, 4362 मतों से आगे
82 कुल मत5985 कुल मत91 कुल मत
10 बजकर 30 मिनट तक14446 कुल मत, 5400 वोटों से आगे
113 कुल मत9046 कुल मत131 कुल मत
सुबह 11 बजे17,145 कुल मत, 7103 वोटों से आगे
159 कुल मत10042 कुल मत141 कुल मत
11 बजकर 30 मिनट तक22,856 कुल मत, 7,754 वोटों से आगे
274 कुल मत15,102 कुल मत180 कुल मत
12 बजकर 30 मिनट26,761 कुल मत, 9,991 वोटों से आगे
303 कुल मत16,770 कुल मत191 कुल मत
1 बजकर 30 मिनट35,693 कुल मत, 16,628 वोटों से आगे
358 कुल मत19,065 कुल मत204 कुल मत
2 बजे39,887 कुल मत, 17,017 वोटों से आगे
422 कुल मत22,870 कुल मत312 कुल मत
2 बजकर 30 मिनट42,589 कुल मत, 18,114 वोटों से जीत
448 कुल मत24,475 कुल मत339 कुल मत

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। जम्मू पूर्व सीट पर टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वकील चंद्र मोहन शर्मा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और धमकी दी कि अगर पार्टी आलाकमान ने इस सीट से किसी अन्य भाजपा नेता को मैदान में उतारने के अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया तो वह जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

जम्मू पूर्व विधानसभा चुनाव 2014 के परिणाम

बात 2014 के नतीजों की करें तो जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजेश गुप्ता ने 12,694 वोटों के अंतर से सीट जीती थी। उन्हें 61.69% वोट शेयर के साथ 21,776 वोट मिले थे। राजेश ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मल्होत्रा ​​को हराया था, जिन्हें 25.73% वोट मिले थे।

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: क्या इस बार भी सांबा में जीत का परचम लहरा पाएगी बीजेपी? जानें अब तक के चुनाव परिणाम

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) के उम्मीदवार भरत चौधरी 8.70% वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार संजीव गुप्ता 1.22% के साथ चौथे स्थान पर रहे थे।

जम्मू पूर्व विधानसभा चुनाव परिणाम

2008 के जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव में, भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार खजूरिया ने सीट जीती। उन्हें 50.72% वोट शेयर के साथ 15,907 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र सिंह को 5,474 वोट (17.45%) मिले और वह उपविजेता रहे थे। खजूरिया ने सिंह को 10,433 वोटों के अंतर से हराया। वहीं, 2002 में कांग्रेस के योगेश कुमार साहनी ने जम्मू पूर्व सीट पर जीत का परचम लहराया था।