Jammu Kashmir Chunav 2024 Phase 3 Polling Live Updates: जम्मू-कश्मीर चुनाव में तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। 40 सीटों पर होने वाली इस वोटिंग को बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इस चरण में जम्मू की ज्यादा सीटों पर मतदान देखने को मिला है। 2014 के बाद से ही कई सीटों पर बीजेपी की मजबूत पकड़ देखने को मिली है। इसके ऊपर कुछ सीटों पर एनसी और पीडीपी ने भी मुकाबले को दिलचस्प बना रखा है।

जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव में दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद और मुजफ्फर बेग सहित 415 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला होने वाला है। इनके अलावा इस चरण में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन और नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के अध्यक्ष देव सिंह जैसे प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर है। सज्जाद लोन कुपवाड़ा की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि देव सिंह उधमपुर की चेनानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

Live Updates
20:58 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: जम्मू-कश्मीर में जमकर हुई वोटिंग

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तीसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है। राज्य में 65.65 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा वोटिंग ऊधमपुर में हुई है। यहां पर 72.91 फीसदी मतदान हुआ है। बांदीपोरा 64.85 फीसदी, बारामुला 55.73 फीसदी, जम्मू में 66.79 फीसदी, कठुआ में 7-.53 फीसदी, कुपवाड़ा में 62.76 फीसदी मतदान हुआ।

18:16 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: जम्मू-कश्मीर में कितना हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65.48 वोटिंग हुई है। बांदीपोरा में 63.33 फीसदी, बारामुला में 55.73 फीसदी, जम्मू में 66.79 फीसदी, कठुआ में 70.53 फीसदी, कुपवाड़ा में 62.76 फीसदी, सांबा में 72.41 फीसदी और उधमपुर में 72.91 फीसदी वोटिंग हुई है।

14:15 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE:दोपहर 1 बजे तक कितना मतदान?

जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक मतदान में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है, आंकड़ा 44.08 फीसदी तक चला गया है। यहां जानिए हर जिले का हाल-

बंदीपोर- 42.67%

बारामुला- 36.60%

जम्मू- 43.36%

कथुआ- 50.09%

कुपवारा- 42.08%

सांब- 49.73%

उधमपुर- 51.66%

13:23 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: पूर्व डिप्टी सीएम का बीजेपी को लेकर बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। कई सीटों पर अच्छा मतदान भी देखने को मिल रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है। आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार हमने समाप्त किया है...लोगों में एक विश्वास बना है और लोग भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे।

11:51 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: सुबह 11 बजे तक कितनी वोटिंग?

जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक मतदान में थोड़ा इजाफा देखने को मिला है, आंकड़ा 28.12 फीसदी तक चला गया है। यहां जानिए हर जिले का हाल-

बंदीपोर- 28.04%

बारामुला- 23.20%

जम्मू- 27.15%

कथुआ- 31.78%

कुपवारा- 27.34%

सांब- 31.50%

उधमपुर- 33.80%

11:01 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: उपायुक्त रामेश कुमार ने क्या बोला?

जम्मू-कश्मीर के दूसरे चरण की वोटिंग पर उपायुक्त रमेश कुमार ने एक अहम बयान दिया है। उनका कहना है कि सुबह 9 बजे तक लगभग 12% वोटिंग हो चुकी है। सब जगह शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है।

09:55 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: सुबह 9 बजे तक कितनी वोटिंग?

जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत वोटिंग देखने को मिली है। जानकार इसे कुछ कम मानते हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि आंकड़ा शाम तक बढ़ जाएगा। यहां जानिए हर जिले का हाल-

बंदीपोर- 11.64%

बारामुला- 8.89%

जम्मू- 11.46%

कथुआ- 13.09%

कुपवारा- 11.27%

सांब- 13.31%

उधमपुर- 14.23%

08:25 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: पीएम मोदी का संदेश

जम्मू-कश्मीर के तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक संदेश लिखा है। वे कहते हैं कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी दौर की वोटिंग है। मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आगे आएं और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए अपना वोट डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के साथ-साथ नारीशक्ति भी बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लेंगी।

08:23 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: वोटिंग को लेकर आजाद का बड़ा बयान

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि मेरा सभी मतदाताओं से यही निवेदन है कि वो अपने मत का इस्तेमाल करें...इस समय सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है...पिछले कई सालों से रोजगार के लिए कोई योजना नहीं बनी...जम्मू-कश्मीर के मतदाता सरकार बनाएंगे।

08:21 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: इस चरण के बड़े उम्मीदवार

जानकारी के लिए बता दें कि तीसरे चरण के चुनाव में दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद और मुजफ्फर बेग सहित 415 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला होने वाला है। इनके अलावा इस चरण में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सज्जाद लोन और नेशनल पैंथर्स पार्टी इंडिया के अध्यक्ष देव सिंह जैसे प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर है। सज्जाद लोन कुपवाड़ा की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि देव सिंह उधमपुर की चेनानी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

08:21 (IST) 1 Oct 2024
JK Election LIVE: 40 सीटों पर वोटिंग शुरू

जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है, यह अंतिम चरण है, ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई। इस चरण में बीजेपी की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा मानी जा रही है क्योंकि यहां कई सीटों को पार्टी का गढ़ माना जाता है। ऐसे में इस चरण की वोटिंग पर सभी की नजर टिकी है।