Jammu-Kashmir Assembly Election 2024, J&K Vidhan Sabha Chunav Seat: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन का समय बचा है। इसको लेकर सभी पॉलिटिकल पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में जम्मू कश्मीर की हॉट सीट में से एक बिजबेहरा-श्रीगुफवारा पर भी दिलचस्प मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। इस बार जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती राजनीति में कदम रखने जा रही हैं।
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के अनुभवी नेता बशीर अहमद शाह (वीरी) से हैं। दस साल पहले हुए चुनाव में बशीर अहमद करीबी मुकाबले में हारे थे। वहीं अगर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की बात करें तो बीजेपी ने सोफी यूसुफ को चुनावी दंगल में उतारा है। इसके बाद तीनों उम्मीदवार के बीच में मुकाबला कड़ा हो गया है।
2014 में क्या रहा नतीजा
2014 के चुनाव की बात करें तो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अब्दुल रहमान भट को अपना उम्मीदवार बनाया था और नेशनल कॉफ्रेंस ने बशीर अहमद शाह को चुनावी दंगल में उतारा था। इसमें पीडीपी के उम्मीदवार अब्दुल रहमान भट ने बशीर अहमद को करीब 2,868 वोटों से करारी शिकस्त दी थी। इस बार उन्हें उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थक इस बार उन्हें जीत जरूर दिलाएंगे।
परिसीमन के बाद नाम बदलकर फिर से बनाया गया बिजबेहरा-श्रीगुफवारा निर्वाचन क्षेत्र अब झेलम नदी के साथ-साथ क्षेत्र से गुजरने वाले फोर लेन नेशनल हाईवे तक फैला हुआ है। इस सीट पर 18 सितंबर को मतदान होगा। इसमें लगभग 102,000 मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। इनमें लगभग 50,214 पुरुष और 50,803 महिलाएं शामिल हैं।
साल 1996 से इस सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जीतते आए हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो हाल में हुए 2024 लोकसभा के इलेक्शन में अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस विधानसभा सीट से पीडीपी को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। लोकसभा इलेक्शन में इस क्षेत्र से पीडीपी को 20,792 वोट मिले थे जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस को इस क्षेत्र से 17,698 वोट हासिल हुए थे। चूंकी इन आंकड़ों को देख यह तो साफ है कि इस क्षेत्र से पीडीपी का दबदबा रहा है लेकिन नेशनल कॉन्फ़्रेंस पीडीपी को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई दे रही है।