भारत सरकार की कोविन वेबसाइट पर दर्ज एक आंकड़ा हैरत में डालने वाला है। इसमें एक ऐसे व्यक्ति को कोरोना टीके की दोनों डोज देने का दावा किया गया है जो 60 साल पहले ही मर चुका है। सूबे के डीजी हेल्थ ने कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है।
कोहलीपोरा के निवासी 33 साल के मुदेसर सिद्दकी ने बताया कि उसे ये देखकर हैरत हुई कि उसके दादा अली मोहर्रम का प्रोफाइल जब वेबसाइट पर दिखा तो वो भौचक रह गया। इसमें दिखा रहा था कि दादा को दोनों टीके लग चुके हैं। दरअसल, 1 माह पहले मुदेसर खुद कोरोना पॉजिटिव हो गया था। उसने वैक्सीन लगवाने का फैसला किया। परिवार के अन्य सदस्यों को भी उसने अपने फोन नंबर से पोर्टल पर रजिस्टर करने की कोशिश की तो ये चौकाने वाली जानकारी सामने आई।
उधर, एक अन्य घटना में जम्मू-कश्मीर में कोविड टीका न लगवाने वाले नागरिक सचिवालय के 202 कर्मचारियों को सरकार ने अल्टीमेटम जारी कर दिया है। सप्ताह भर में टीका न लगवाया तो नागरिक सचिवालय में इनका प्रवेश बंद होगा। इसके लिए बाकायदा प्रशासनिक सचिवों को हिदायत भी जारी कर दी गई है।
सामान्य प्रशासनिक विभाग के उप सचिव मलिक सुहेल की तरफ से सभी प्रशासनिक सचिवों के लिए जारी किए गए आदेश के तहत नागरिक सचिवालय के विभिन्न विभागों के सभी कर्मचारियों को दस जून तक टीका लगवाना था। लेकिन अब तक 202 कर्मचारियों ने टीका नहीं लगवाया है।
प्रशासनिक सचिवों से कहा गया है कि वह अपने संबंधित विभागों के कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगवाना सुनिश्चित करें। जो कर्मचारी टीका न लगवाएं उन्हें सचिवालय परिसर में न आने दिया जाए और इस संबंध में पूरी रिपोर्ट सामान्य प्रशासनिक विभाग को भेजी जाए। उल्लेखनीय है कि जम्मू व श्रीनगर दोनों स्थानों पर नागरिक सचिवालय खुला हुआ है। सचिवालय में करीब 3500 कर्मचारी काम करते हैं। जिन 202 कर्मचारियों ने अभी टीका नहीं लगवाया है, उनमें ज्यादातर कश्मीर के कर्मचारी हैं।
