जम्मू-कश्मीर के बारामूला में शनिवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। तड़के शुरू हुए इस मुठभेड़ में चौकस सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया और मौके पर ही उनको मार गिराया। यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले में पट्टन क्षेत्र के चक टप्पर क्रीरी इलाके समेत दो स्थानों पर हो रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मीडिया को बताया कि पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर हैं और मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में जिन तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस बीच किश्तवाड़ में भी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें जेसीओ समेत दो जवान शहीद हो गए हैं।
पीटीआई की खबर के मुताबिक शुक्रवार देर रात उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन इलाके के चक टप्पर क्रीरी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, तलाशी दल पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि रात भर घेराबंदी की गई और सुबह गोलीबारी में आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादी की पहचान और उसके समूह का पता लगाया जा रहा है।
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13-14 सितंबर की रात को बारामूला के चक टापर क्रेरी इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था।