Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Chunav: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए सीट बंटवारे पर सहमति बना ली है। कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा 5 सीटों में दोस्ताना मुकाबला होगा। सीपीआई (M) और पैंथर्स पार्टी एक-एक सीट से चुनाव लड़ेंगी।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बंटवारे पर बात करते हुए राज्य कांग्रेस चीफ तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि 5 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा यानी कि इन सीटों पर किसी तरह का कोई विरोध नहीं होगा। इन 88 सीटों के अलावा, हमने 1 सीट सीपीआई (M) और 1 सीट पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी है।

इन पांच सीटों पर होगा फ्रेंडली मुकाबला

जिन पांच सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों ने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। वहां पर फ्रेंडली मुकाबला होने की संभावना है। जिन पांच सीटों पर दोनों दलों की सहमति नहीं बन पाई है उनमें सोपोर, बनिहाल, भद्रवाह, डोडा और नगरोटा शामिल है।

हमारा उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की आत्मा को बचाना- केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर की आत्मा को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। हमारे इंडिया अलायंस का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की आत्मा को बचाना है, इसलिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ पूरी तरह से अनुकूल हो। हमने चर्चा की है और हम एक सूत्र पर पहुंचे हैं जिसे अब हमारे नेता शेयर करेंगे। हम एक साथ लड़ेंगे, हम जम्मू-कश्मीर जीतेंगे। हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे।

कौन हैं राम माधव? चुनाव ऐलान के बाद BJP ने बनाया J&K का प्रभारी, कश्मीर में निभा चुके हैं विशेष भूमिका

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमने यह अभियान शुरू किया है कि हम दोनों मिलकर उन ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे जो यहां लोगों को बांटने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश और इंडिया गठबंधन इसलिए बनाया गया था ताकि हम उन ताकतों से लड़ सकें जो देश को सांप्रदायिक बनाना, बांटना और तोड़ना चाहती हैं। आज हमने बातचीत पूरी कर ली है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू और कश्मीर में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे – 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट मंगलवार (27 अगस्त) है।