जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर सेना का एक वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिर गया। इसमें 5 जवानों की मौत हुई है और 3 घायल हैं। यह घटना पुंछ के मेंढर क्षेत्र के बलनोई इलाके में हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और सेना के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। गाड़ी में आठ जवान ही सवार थे।

सेना का वाहन नीलम मुख्यालय से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था। घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। जैसे ही इस घटना की सूचना 11 MLI की QRT टीम को मिली, तुरंत वह मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया।

हादसे के बाद भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, “White Knight Corps के सभी रैंक के जवान पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

‘जब हमने कपड़े हटाए तो…’, कश्मीर में सेना के जवानों पर 4 लोगों को ‘टॉर्चर’ करने का आरोप; ग्रामीणों ने किया बड़ा खुलासा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख

जवानों की मौत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने X पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की शहादत की भयानक खबर से बहुत दुख हुआ। हमारे बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। हम राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

नवंबर में भी हुई थी घटना

बता दें कि पिछले महीने हुई एक ऐसी ही दुर्घटना में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना 4 नवंबर को कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई थी, जिसमें नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था जहां बद्री लाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पढ़ें किश्तवाड़ में भी सेना पर लगे थे आरोप