जम्मू-कश्मीर के पुंछ में देर रात सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। यह संयुक्त ऑपरेशन पुंछ के सिंधरा इलाके जारी था जहां सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई की है। सुरक्षा बलों ने पहली कार्रवाई सोमवार (17 जुलाई) की रात करीब 11:30 बजे की थी जिसमें ड्रोन और नाइट सर्विलांस की मदद भी ली थी।
आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई। भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अन्य बलों के साथ ऑपरेशन का हिस्सा थे। भारतीय सेना के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ऑपरेशन में मारे गए चार लोग विदेशी आतंकवादी हैं और उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है।
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा, “मंगलवार सुबह करीब 5 बजे मुठभेड़ फिर से शुरू हुई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए हैं।” सेना के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुई थी, जिसके बाद अन्य नाइट सर्विलांस उपकरण के साथ ड्रोन तैनात किए गए थे।
सुबह होते ही फिर शुरू हुई गोलीबारी
सुबह होते ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई। भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अन्य बलों के साथ ऑपरेशन का हिस्सा थे। भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी विदेशी आतंकवादी हैं और उनकी पहचान की जा रही है।
एक दिन पहले यानी 17 जुलाई को भी दो आतंकियों के बारे जाने की खबर सामने आई थी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश सोमवार को नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। तलाश अभियान अब भी जारी है।