पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बल आतंकियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। आतंकियों के घरों को तबाह किया जा रहा है और सरेंडर न करने वाले आतंकी ऑन द स्पॉट मौत के घाट उतारे जा रहे हैं। इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने अपने आतंक रोधी अभियान को और तेज कर दिया है और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी ASI मध्य और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा, श्रीनगर, गंदेरबल और बारामुला जिलों सहित कश्मीर घाटी में कम से कम 10 लोकेशंस पर रेड मारी और अभी तक उनका तलाशी अभियान चल रहा है।

आज की बड़ी खबरें

22 अप्रैल के हमले के बाद सुरक्षाबल अलर्ट

इस रेड को लेकर अधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में अपने अभियान तेज कर दिए हैं और पिछले तीन दिनों में छह आतंकवादी मारे गए हैं ।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने हालिया आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर अपनी रणनीति की समीक्षा की और उसके अनुसार ही हमने अभियान तेज कर दिए गए है।

तिहाड़ जेल में खूंखार गैंगस्टर्स के बीच कैसे कट रहे हैं मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के दिन?

अब तक मारे जा चुके हैं चार आतंकी

बता दें कि मंगलवार को शोपियां के केल्लर इलाके में और गुरुवार को पुलवामा के त्राल के नादर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी। इस दोनों ही ऑपरेशंस में सुरक्षा बलों को सफलता मिली थी और अब तक 6 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।

बता दें कि मारे गए 6 आतंकवादियों में सबसे प्रमुख शाहिद कुट्टा था। वह कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें पिछले साल 18 मई को शोपियां के हीरपोरा में एक सरपंच की हत्या और पिछले साल 8 अप्रैल को डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना शामिल है, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे।