जम्मू-कश्मीर में 20 साल से कम उम्र के लगभग 61,000 नए मतदाता जुड़े हैं। इस तरह राज्य में मतदान करने की योग्यता रखने वाले वयस्कों की कुल संख्या 73,14,497 पहुंच गई है। सोमवार को यहां मतदाता सूची संबंधी आंकड़ों को जारी करते हुए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी शांतमनु ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची के एक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान कुल 1,73,611 नए मतदाताओं को जोड़ा गया जिनमें 18 से 19 साल की आयु के मतदाताओं की संख्या 61,359 है। शांतमनु ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 73,75,063 है जिनमें से 38,64,996 पुरुष, 35,10,009 महिलाएं और 58 थर्ड जेंडर हैं।
उन्होंने बताया कि इस पुनरीक्षण के दौरान 1,13,045 लोगों के नाम हटाए गए जबकि 81,519 के नाम इत्यादि में सुधार किया गया। कुल 6,399 लोगों के नाम का प्रतिस्थापन किया गया। उन्होंने इस काम को करने के लिए चुनाव विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया।