जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। तीसरे दौर के मतदान के लिए प्रचार के दौरान जम्मू उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार शामलाल शर्मा ने कहा कि वक्त आ गया है कि केंद्र शासित प्रदेश को पहला डोगरा हिंदू मुख्यमंत्री मिले और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर निशाना साधा और कहा कि यह सभी पार्टी ‘सत्ता की भूखी’ हैं। 

बीजेपी उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, पीडीपी, एनसी का अपनी ‘गलत नीतियों’ के साथ जम्मू के लोगों को धोखा देने का इतिहास रहा है।

हिन्दू मुख्यमंत्री की मांग

भाजपा के उम्मीदवार शामलाल शर्मा ने हिंदू मुख्यमंत्री का नारा बुलंद करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर खासकर जम्मू क्षेत्र में भाजपा के लिए समर्थन की जोरदार लहर है। पूर्व मंत्री ने यहां डोमाना इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते कहा, “जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार जम्मू से डोगरा हिंदू मुख्यमंत्री बनाने का समय आ गया है। जम्मू के लोगों ने भाजपा को स्पष्ट जनादेश देने का मन बना लिया है।” शर्मा ने कहा, “लोगों को भाजपा को वोट देना चाहिए ताकि डोगरा समुदाय से कोई नेता जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालें।”

कांग्रेस के दो बार के सांसद मदन लाल शर्मा के छोटे भाई शामलाल शर्मा का मुकाबला एनसी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अजय सधोत्रा से है। शर्मा अखनूर से विधायक रहे हैं और 2008 में नेकां-कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे थे। 2014 में वह भाजपा के राजीव शर्मा से चुनाव हार गए थे। 2014 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जम्मू क्षेत्र से 25 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी।

‘BJP सरकार में न डीलर बचे न दलाल, दामाद का तो सवाल ही नहीं है’, रेवाड़ी में गरजे अमित शाह; जानिए भाषण की बड़ी बातें

आतंकवाद के बढ़ने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

शामलाल शर्मा ने कहा,”कश्मीरी नेतृत्व ने लंबे समय तक जम्मू के लोगों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार किया।” शर्मा ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने के लिए कांग्रेस और नेकां को जिम्मेदार ठहराया और कहा, “उनके खराब शासन और जनविरोधी नीतियों के कारण आतंकवाद ने जड़ें जमा लीं, जिसके परिणामस्वरूप पिछले तीन दशकों में हजारों लोग मारे गए।”