जम्मू और कश्मीर में रविवार (10 फरवरी, 2019) को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। पुलवामा जिले में जवानों ने कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पांच आतंकियों को ढेर कर कर दिया। कुलगाम मुठभेड़ पर कश्मीर पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान वसीम अहम रथर, आकिब नजीर मीर, परवेज अहमद भट्ट, इदरीस अहमद भट्ट और जाहिद अहमद पर्रे के रूप में की गई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, ये पांचों लश्कर और हिज्बुल के संयुक्त समूह के रूप में सक्रिय थे।
सेना के एक अधिकारी के हवाले से भाषा की रिपोर्ट में बताया गया- आतंकवादियों ने सुबह जिले के कल्लेम गांव में सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पांच आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान अभी नहीं हुई। बकौल अधिकारी, “मुठभेड़ स्थल के पास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें शुरू हो गईं थी। कानून प्रवर्तन एजेंसियां इलाके में व्यवस्था बहाल करने की कोशिश कर रही हैं।”
बकौल कश्मीर पुलिस, “मुठभेड़ जिस जगह पर हुई थी, वहां से हथियार और गोलियां बरामद की गईं। घटनास्थल के आसपास किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। आतंकियों के शव मेडिकल और कानूनी औपचारिकताओं के बाद उनके परिजन के हवाले कर दिए जाएंगे।”
पुलिस के अनुसार, मारे गए आतंकी सुरक्षा संस्थापनों पर हमला करने और नागरिकों पर अत्याचार करने समेत आतंकवाद के कई अपराधों में संलिप्तता के लिए वांछित थे। वसीम, अकीब और परवेज एक आम नागरिक मोहम्मद इकबाल कावा और सेना के एक जवान मुख्तार अहमद की हत्या में शामिल थे। प्रवक्ता ने आगे कहा कि आतंकवादियों का यह समूह अनंतनाग एवं कुलगाम जिले में हथगोलों से किए गए कई हमलों में भी शामिल था।
श्रीनगर में CRPF के दल पर ग्रेनेड हमला, जवानों समेत 11 जख्मीः शाम को श्रीनगर के लाल चौक के पास सीआरपीएफ के दल पर ग्रेनेड हमला हुआ। सुरक्षाबलों ने इसके बाद आसपास के इलाके में घेराबंदी कर दी है। घटना के दौरान तीन सीआरपीएफ के जवान, चार जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मी और चार नागरिक जख्मी हुए। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


