जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को दिल्ली के लाल किला विस्फोट मामले में ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल से जुड़े एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। 10 नवंबर को हुए बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। डॉक्टर उमर नबी ने इस विस्फोट को अंजाम दिया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान श्रीनगर के बटमालू इलाके के रहने वाले तुफैल नियाज भट के रूप में हुई है।
NIA ने उमर नबी के 4 साथियों को किया गिरफ्तार
अक्टूबर में नौगाम के बनपोरा में दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी देने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में जांच के दौरान इस ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था। श्रीनगर पुलिस धमकी भरे पोस्टर चिपकाने के मामले की जांच कर रही थी।
श्रीनगर के एसएसपी डॉ. जी.वी. संदीप चक्रवर्ती ने जांच टीम का नेतृत्व किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले तीन संदिग्धों (आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद) को गिरफ्तार किया गया।
आतंकी मॉड्यूल की जांच के केंद्र में हैं डॉक्टर भाई-बहन शाहीन और परवेज
इन तीनों से पूछताछ के बाद मौलवी इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया। उसने पोस्टर मुहैया कराए थे और डॉक्टर्स को कट्टरपंथी बनाया था। मामले की जांच कर रहे अफसर इसके बाद फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां डॉ. मुजफ्फर गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।
एनआईए ने भी किया था गिरफ्तार
20 नवंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली बम धमाकों के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें मुजम्मिल गनई, अदील राथर, शाहीना सईद के साथ मौलवी इरफान अहमद वागे भी शामिल था। ये सभी उमर नबी के करीबी सहयोगी हैं।
‘दिल्ली में JK के नंबर वाली गाड़ी निकालने से पहले दो बार सोचता हूं’
