Jammu-Kashmir Vidhansabha Chunav: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में दूसरे फेज के 10 और तीसरे फेज के19 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने नगरोटा सीट से देविंदर सिंह राणा को टिकट दिया है। गुलाबढ़ की सीट एसटी कैटेगरी के लिए रिजर्व है। यहां से बीजेपी ने मोहम्मद अकरम चौधरी को मैदान में उतारा है।

पार्टी ने हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, श्री माता वैष्णो देवी से बलदेव राज शर्मा, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह को मैदान में उतारा है। पार्टी ने चौधरी जुल्फिकार अली को बुद्धल से, मोहम्मद इकबाल मलिक को थन्नामंडी से, सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी को सुरनकोट से, चौधरी अब्दुल गनी को पुंछ हवेली से, मुर्तजा खान को मेंढर से, पवन गुप्ता को उधमपुर पश्चिम से, बलवंत सिंह मनकोटिया को चेनानी से चुनावी दंगल में उतारा है।

देखिए बीजेपी उम्मीदवार की लिस्ट: (Third Phase)

सीटप्रत्याशी
छम्बराजीव शर्मा
अखनूरमोहन लाल भगत
जम्मू उत्तरशाम लाल शर्मा
जम्मू पश्चिमअरविंद गुप्ता
नगरोटादेविंदर सिंह राणा
जम्मू पूर्वयुद्धवीर सेठी
आरएसपुरा- जम्मू साउथनरिंदर सिंह रैना
सुचेतगढ़धारू राम भगत
विजयपुरचंद्र प्रकाश गंगा
सांबासुरजीत सिंह सलाथिया
रामगढ़देविंदर कुमार सलाथिया
हीरानगरएडवोकेट विजय कुमार शर्मा
उधमपुर वेस्टपवन गुप्ता
चिनानीबलवंत सिंह मनकोटिया
रामनगरसुनील भारद्वाज
बनीजीवन लाल
बिलावरसतीश शर्मा
बसोहलीदर्शन सिंह
जसरोटाराजीव जसरोटिया

देखिए बीजेपी उम्मीदवार की लिस्ट: (Second Phase)

हब्बाकदलअशोक भट्ट
गुलाबगढ़मोहम्मद अकरम चौधरी
रियासीकुलदीप राज दुबे
माता वैष्णो देवीबलदेव राज शर्मा
कालाकोटठाकुर रणधीर सिंह
बुधलचौधरी जुल्फीकार अली
थन्नामंडीमोहम्मद इकबाल मलिक
सुरनकोटेसैयद मुश्ताक अहमद बुखारी
पुंछ हवेलीचौधरी अब्दुल गनी
मेंढरमुर्तजा खान

J&K National Conference Candidate List 2024: उमर अब्दुल्ला गांदरबल से लड़ेंगे चुनाव, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी की 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

देखिए बीजेपी उम्मीदवार की लिस्ट: (First Phase)

पाम्पोरसैयद शौकत गयूर अंद्राबी
अनंतनागसैयद वजाहत
श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरासोफी यूसुफ
शानगुस अनंतनाग पूर्ववीर सराफ
राजपोराअर्शीद भट्ट
शोपियांजावेद अहमद कादरी
अनंतनाग पश्चिममोहम्मद रफीक वानी
इंद्रवालतारिक कीन
किश्तवाड़शगुन परिहार
पाडेर नागसेनीसुनील शर्मा
भदरवाहदलीप सिंह परिहार
डोडागजे सिंह राणा
डोडा पश्चिमशक्ति राज परिहार
रामबनराजेश ठाकुर
कोकरानागचौधरी रोशन हुसैन गुज्जर
बनिहाल सलीम भट्ट