जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद के नेता मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि उनका संगठन देश भर में आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। निर्दोष लोगों के कत्ल को किसी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों पर लगाम लगाए बिना इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए भारत से सुरक्षित देश दुनिया में कोई नहीं है।
इसे भी पढ़ें- 10 लोगों से बेहद प्रभावित है IS में रह कर आया मुंबई का मजीद, अकबरुद्दीन ओवैसी का हर भाषण सुनता था
