चांद नहीं दिखने के कारण राजधानी दिल्ली सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में अब ईद का त्योहार सात जुलाई को मनाया जाएगा। नई दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने मंगलवार (5 जुलाई) को बताया, ‘मंगलवार की शाम दूज का चांद नहीं दिखने के कारण अब बुधवार (6 जुलाई) को 30वां रोजा रखा जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘ईद-उल-फितर का त्योहार अब सात जुलाई, बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा।’

दरअसल ईद का त्योहार दूज का चांद दिखने के बाद अगले दिन मनाया जाता है। लेकिन मंगलवार (5 जुलाई) को चांद नहीं दिखने के कारण यह फैसला लिया गया है। हालांकि देश के दक्षिणी राज्य केरल में ईद का त्योहार बुधवार (6 जुलाई को ही मनाया जाएगा। केरल में ईद का त्योहार हमेशा सउदी अरब के साथ ही मनाया जाता है। सउदी अरब में ईद बुधवार (6 जुलाई) को मनाई जाएगी।