वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सरकार मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम के साथ खड़ी है। जेटली के मुताबिक, अरविंद को हटाने का सवाल ही नहीं उठता। कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को आयोजित करते हुए जेटली ने कहा कि नीतिगत फैसलों में अरविंद सुब्रह्मण्यम का सरकार को योगदान बेशककीमती है।
READ ALSO: राजन के बाद अब अरविंद सुब्रमण्यम पर साधा स्वामी ने निशाना, बोले- उसे बर्खास्त करो
जेटली ने कहा, ‘सरकार का चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर अरविंद सुब्रह्मण्यम में पूरा भरोसा है। वे हमें वक्त वक्त पर बेशकीमती गहरे तथ्यों से अवगत कराते रहे हैं। हम सुब्रह्मण्यम स्वामी के विचारों से सहमत नहीं हैं।’ आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के जाने के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने उन आरोपों को खारिज किया, जिनके मुताबिक सरकार या बीजेपी ने स्वामी के हमलों के दौरान बीजेपी का बचाव नहीं किया।
जेटली ने कहा, ‘राजनेताओं को यह ध्यान देना चाहिए कि उन लोगों पर किस हद तक हमला करें, जिन पर उनके पद के अनुशासन और दायरों की वजह से जवाब देने में बंदिशें लगी हों।’ जेटली ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी राजन पर स्वामी के बयानों को सही नहीं मानते।
बता दें कि इससे पहले, स्वामी ने बुधवार को ही मांग की थी कि सरकार को अरविंद सुब्रह्मण्यक को बर्खास्त कर देना चाहिए। स्वामी ने आरोप लगाया था कि वे कांग्रेस और अमेरिका के हितैषी हैं। बीजेपी ने खुद को स्वामी के बयानों से अलग कर लिया है। बीजेपी ने बयान जारी करके कहा है कि वे स्वामी के मुख्य आर्थिक सलाहकार के बारे में दिए गए बयान से सहमत नहीं हैं। बीजेपी के मुताबिक, ये स्वामी की निजी राय है।
