विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने सोमवार को अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के बाल्ख, समंगान और बगलान प्रांतों में आए भूकंप में हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त की। जयशंकर ने बताया कि भारत ने भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री अफगानिस्तान भेजी है।
जयशंकर ने कहा कि यह सामग्री सोमवार को अफगान अधिकारियों को सौंपी जा रही है। इसके अलावा, जल्द ही अतिरिक्त दवाइयों की आपूर्ति भी की जाएगी ताकि प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि भारत इस कठिन समय में अफगानिस्तान के साथ खड़ा है और मानवीय सहायता जारी रखेगा।
द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर भी चर्चा भी हुई
दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच हाल के द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति पर भी चर्चा हुई। जयशंकर ने मुत्ताकी के भारत दौरे के बाद हुए सकारात्मक बदलावों का स्वागत किया।
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच लोगों से लोगों के संबंध लगातार बेहतर हो रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवीय सहयोग के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ा है। उन्होंने अफगानिस्तान की जनता के प्रति भारत की मित्रता और सहयोग की भावना दोहराई।
इस दौरान जयशंकर ने क्षेत्रीय हालात पर भी मुत्ताकी के साथ विचार-विमर्श किया और साझा चिंताओं पर बात की। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और अफगानिस्तान मिलकर स्थिरता और शांति की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Explained: तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी के भारत दौरे से पाकिस्तान क्यों है चिंतित?
