पठानकोट एयर फोर्स बेस पर हमले की जिम्‍मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्‍मद ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों पर निशाना साधा है। इसमें कहा गया है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां छह फिदायीनों को भी काबू नहीं कर पाईं।

Read Also: ड्रग्‍स-हथियार तस्‍करी से लेकर सेना-BSF तक फैले जासूसी नेटवर्क के साथ जुड़े PathankotAttack के तार

जैश ने http://www.alqalamionline.com. नाम की वेबसाइट पर 13 मिनट की यह ऑडियो क्लिप अपलोड की है। इसमें कही गई बातों को जैश सरगना मसूद अजहर के गृह नगर बहावलपुर की एक मैग्‍जीन ने छापा है। इसमें पठानकोट एयर फोर्स बेस पर किए गए आतंकी हमले के बारे में कई खुलासे किए गए हैं।

ऑडियो क्लिप में बताया गया है कि कैसे आतंकियों ने इंडियन आर्मी के टैंकों, कारों और हेलिकॉप्टरों को निशाना बनाया। क्लिप के मुताबिक, मुजाहिदीनों ने एयरबेस पर शुक्रवार रात 3 बजे अटैक किया। इसके बाद कहा गया है- क्या कैफियत होगी, क्या जज्बे होंगे और क्या मंजर होगा। इसमें कहा गया है कि कड़ाके की ठंड, खराब मौसम, बिना कुछ खाए और सोए जिहादियों ने 48 घंटे तक जंग लड़ी।

ऑडियो क्लिप में पाकिस्तान सरकार से भी सवाल किए गए हैं। इसमें कहा गया है, ‘पाकिस्तान के नेता भारत के इल्जामों के सामने क्यों झुकते हैं? क्यों शर्माते हैं?’ जैश ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है कि वह वह भारत के सबूतों को स्‍वीकार न करे।

Read Also: नवाज शरीफ ने किया पीएम मोदी को फोन, कहा- पठानकोट हमले की जांच में करेंगे पूरी मदद