कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और अगर इसमें उसे जीत मिल जाती है तो राज्य का मुख्यमंत्री उनके द्वारा ‘‘रिमोट से चालित’’ किया जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं सोच रहा हूं कि क्यों भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, यह उनका आंतरिक मामला है। लेकिन यह निश्चित है कि वह विधानसभा चुनाव :प्रधानमंत्री नरेंद्र: मोदी के नेतृत्व में ही लड़ेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह सत्ता में आते हैं तो जो कोई भी मुख्यमंत्री बने, वह मोदी द्वारा रिमोट चालित होगा, वास्तविक मुख्यमंत्री कौन होगा।’’
मोदी के बिहार दौरे के विरोध में धरने की अगुवाई करने के बाद रमेश संवाददाताओं से बात कर रहे थे।