Jaipur Fire Incident News Updates: जयपुर में शुक्रवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने केमिकल ले जा रहे टैंकर को टक्कर मार दी। इससे उसमें आग लग गई। इस घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 37 लोग घायल हो गए। घायलों में से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि आज जयपुर में हुए हादसे से हमें बहुत ही तकलीफ है। हम जब घायलों से मिलकर आएं हैं तो पता चला कि किस प्रकार स्लीपर बस में सोए हुए व्यक्ति जगे नहीं उससे पहले आग ने उनको अपने आगोश में ले लिया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जितने भी घायल अस्पताल में आए हैं, ईश्वर उनको स्वस्थ रखें। हमारी तो यही कामना है। 20-25 लोग बहुत ही ज्यादा आग से झुलसे हुए हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। प्रशासन और सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ में घायलों के इलाज के लिए लगी हुई है। ऐसे हादसे दोबारा से ना हो इसके लिए सरकारों को आगे से पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। राजस्थान का यह हादसा पूरे हिंदुस्तान के लिए बहुत ही बड़ा हादसा है। हम ऐसी घटनाओं के सामने एकजुट (सरकार/प्रशासन के साथ) खड़े हैं। जहां भी जरूरत होगी, हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।’

सीएम भजनलाल ने घटनास्थल का दौरा किया

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जल गए। इस घटना में कई ड्राइवर कथित तौर पर जल गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा करने के कहा, ‘यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। यह सुबह-सुबह हुई। आग लगने के कारण विस्फोट क्यों हुआ, इसका पता जल्द ही चल जाएगा। मैं इस दुर्घटना में पीड़ित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने अस्पताल का भी दौरा किया है।’

एलपीजी पाइपलाइन को बंद किया

अधिकारियों ने आग को और फैलने से रोकने के लिए हाईवे के नीचे से गुजर रही LPG पाइपलाइन को भी बंद कर दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हाईवे पर ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है। लोगों को दूसरा रास्ता अपनाने की सलाह दी गई है। विस्फोट और आग के बाद हाईवे (jaipur ajmer highway) बंद कर दिया गया है। 30 से अधिक एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गईं। विस्तृत खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…