जयपुर संस्कृति युवा संस्था और टीम जयपुर की ओर से आज शाम 7 बजे राजा जयसिंह द्वारा बसाए गए जयपुर का 288वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया जाएगा। प्रकृति एवं एतिहासिक गाथाओं से लवरेज गुलाबी नगर के जन्मदिवस को 288 लोग एक साथ मिलकर मनाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय़ मंत्री कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट होंगे।
शहर के स्टेच्यू सर्किल के पास केंडिल के जरिए 288 लिखा जाएगा। बता दें कि 2010 में जयपुराइट्स की ओर से गुलाबी नगर के जन्मदिन को इस तरह से सेलिब्रेट करने की शुरुआत हुई थी। केंडिल की जगमग रोशनी के अलावा लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।
