1984 दंगों के मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने सिख समुदाय से माफी मांगने की इच्छा जताई है। एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर लिखित रूप में माफी मांगने को तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका 1984 में हुए सिख दंगों से कोई भी ताल्लुक नहीं है और ना ही वह किसी भी रूप में इसमें शामिल थे। टाइटलर ने गुरुवार को चंडीगढ़ में कहा कि दंगों की कई जांचें हो चुकी हैं और सीबीआई भी उन्हें क्लीनचिट दे चुकी है। लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते उन्हें बार-बार इसमें फंसाया जाता रहा है।

टाइटलर ने इस मामले में कांग्रेस नेता भी साजिश में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा जिस दिन इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी, उस दिन वे अमेठी में थे जबकि 1 नवंबर को जब उनका संस्कार हुआ वह तब भी वहां मौजूद थे। दूरदर्शन से इसकी रिकॉर्डिंग लेकर इसे देखा जा सकता है। टाइटलर ने दावा किया कि उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह से मिलने के लिए समय मांगा है ताकि वे श्री अकाल तखत साहिब के सामने पेश हो सकें।

उन्‍होंने कहा,’मैं खुद सिख परिवार से आता हूं। मैं ऐसा कैसे कर सकता हूं। वर्तमान में कड़कड़डूमा कोर्ट में टाइटलर के खिलाफ मामला चल रहा है। जगदीश टाइटलर पर आरोप है कि 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगाइयों की भीड़ की अगुवाई उन्‍होंने की थी।