Jagdeep Dhankhar Meets CP Radhakrishnan: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की। यह उनके साथ उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से इस मुलाकात से संबंधित कोई आधिकारिक बयान या तस्वीर जारी नहीं की गई।
सितंबर में राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद दोनों के बीच यह पहली मुलाकात है। जगदीप धनखड़ ने राधाकृष्णन से आखिरी बार राष्ट्रपति भवन में उनके शपथ ग्रहण समारोह में मुलाकात की थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात केवल औपचारिकता नहीं बल्कि एक सकारात्मक संकेत भी है। धनखड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान संसदीय परंपराओं और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर दिया था।
जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा
जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को मानसून सत्र के पहले दिन अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बताया था। उनके इस्तीफे के बाद खाली हुए पद को भरने के लिए उपराष्ट्रपति चुनाव हुआ था। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को जीत मिली थी और वह भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं। उन्होंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया। राधाकृष्णन को कुल 452 मत प्राप्त हुए जबकि रेड्डी को 300 मत ही मिले।
ये भी पढे़ं: सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर जगदीप धनखड़ का पहला रिएक्शन
कहां रह रहे जगदीप धनखड़?
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति आवास खाली करने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रमुख अभय सिंह चौटाला के फार्महाउस पर रह रहे हैं। जगदीप धनखड़ तब तक वहां रहेंगे जब तक उन्हें सरकार की ओर से अधिकारिक आवास नहीं मिल जाता। दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव में चौटाला का फार्महाउस है। जगदीप धनखड़ और चौटाला परिवार के बीच संबंध लगभग 40 साल पुराने हैं। 1989 से दोनों के बीच संबंध हैं, जब अभय के दादा देवीलाल (हरियाणा के सबसे बड़े जाट नेता और तत्कालीन मुख्यमंत्री) ने राजस्थान के युवा वकील जगदीप धनखड़ को एक संभावित ‘नेता’ के रूप में पहचाना था। बदले में धनखड़ (जो खुद भी एक जाट हैं) हमेशा देवीलाल को अपना ‘गुरु’ कहते थे।
