Air Marshal AK Bharti: ऑपरेशन सिंदूर के बाद रविवार को पहली बार तीनों ही सेनाओं के डीजीएमओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उसमें कई सवालों के जवाब दिए गए। पहले ही यह साफ कर दिया गया था किसी भी तरह की गोपनीय सूचना उजागर नहीं की जाएगी, ऑपरेशन से जुड़ी बातें नहीं बताई जाएंगी। लेकिन एक रिपोर्टर ने फिर भी ऐसा सवाल किया कि एयर मार्शल एके भारती भी कुछ खफा नजर आए।
क्यों नाराज हुए थे एयर मार्शल एके भारती?
असल में सवाल पूछा गया कि ऑपरेशन सिंदूर में कितने आतंकी मारे गए, क्या इसे लेकर कोई डेटा है। अब वैसे तो डीजीएमओ राजीव घई ने पहले ही बता दिया था कि 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए गए, लेकिन फिर जब यह सवाल हुआ, इसका दो टूक जवाब एयर मार्शल एके भारती की तरफ से आया। उन्होंने ना सिर्फ इंडियन फोर्सेस की जमकर तारीफ की, उन्होंने रिपोर्टर की बोलती भी बंद कर दी।
उन्होंने कहा कि सेना का काम ये देखना नहीं है कि जहां हमला किया गया, वहां कितनी लाशें बिछीं, वहां कितने लोग मारे गए। एयरफोर्स को सिर्फ टारगेट दिए जाते हैं और उन टारगेट पर निशाना साधा जाता है। इसके बाद एके भारती ने जोर देकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी पायलट वापस सुरक्षित लौट आए। एक और सवाल पर एके भारती की तरफ से तल्ख जवाब देखने को मिला।
हथियारों के सवाल पर भी तिखाए तेवर
एक रिपोर्टर ने खुद कुछ हथियारों का जिक्र कर सवाल पूछ लिया कि क्या इन्हीं के सहारे ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। इस सवाल पर एके भारती ने कहा कि कोई भी उनके मुंह में शब्द नहीं डाल सकता है। उन्होंने कहीं जिक्र नहीं किया है कि कौने से हथियारों या मिसाइलों के जरिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। इसी तरह जब पूछा गया कि क्या भारत ने पाकिस्तान का कोई फोर्थ जनरेशन वाला विमान मार गिराया। इस सवाल पर भी उनकी तरफ से कहा गया कि वे स्पष्ट नहीं करने वाले हैं, इतना जरूर कह सकते हैं कि हाईटेक विमान था।
अब जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच में सीजफायर हो चुका है। शनिवार शाम पांच बजे से यह सीजफायर लागू हो चुका है। यह अलग बात है कि उस सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद उसका पाकिस्तान ने उल्लंघन भी किया, लेकिन क्योंकि भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया, ऐसे में इस समय एलओसी पर शांति बहाल है।
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना ने दी सख्त चेतावनी