अंतरिक्ष के क्षेत्र में इसरो आज फिर इतिहास रचने जा रहा है। भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल-1 शाम करीब 4 बजे अपनी कक्षा में स्थापित होगा। करीब 15 लाख किमी का सफर तय कर आदित्य एल-1 आज हेलो प्वाइंट पर पहुंचेगा। यह दूरी पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी का सिर्फ 1 फीसदी है। भारत ने इस मिशन पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। आदित्य एल-1 को 2 सितंबर को लॉन्च किया गया था। इसमें लगे 7 पेलोड सूर्य से निकलने वाली किरणों का अध्ययन करेंगे।
क्या है आदित्य एल1 मिशन का उद्देश्य?
इस मिशन का मुख्य उद्देश्य सौर मंडल में सूर्य के तापमान, सूर्य की सतह पर होने वाली गतिविधियों और सूर्य के धधकने संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ पृथ्वी के समीप अंतरिक्ष में मौसम संबंधी समस्याओं को समझना है। आदित्य पर सात वैज्ञानिक पेलोड तैनात किए गए हैं। इनमें विजिबल एमिशन लाइन कोरोनोग्राफ (वीईएलसी), सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (सूइट), सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (सोलेक्सस), हाई-एनर्जी एल1 ऑर्बिटिंग एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (हेल1ओएस) शामिल हैं, जो सीधे तौर पर सूर्य को ट्रैक करें। इसके अलावा तीन इन-सीटू (मौके पर) मापने वाले उपकरण हैं, जिनमें आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (एएसपीईएक्स), प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य (पीएपीए), और एडवांस थ्री डाइमेंशनल हाई रिजोल्यूशन डिजिटल मैग्नेटोमीटर (एटीएचआरडीएम) शामिल हैं।
लंबे सफर के बाद आज मंजिल तक पहुंचेगा आदित्य एल1
आदित्य एल-1 को 2 सितंबर को श्रीहरिकोट के लॉन्च किया गया था। इसके अंतरिक्ष में सफर करते हुए 127 दिन पूरे हो गए। 18 सितंबर से आदित्य ने वैज्ञानिक डाटा एकत्र करना और सूर्य की इमेजिंग शुरू कर दी थी। वैज्ञानिकों को अब तक एल-1 से सौर ज्वालाओं के हाई-एनर्जी एक्स-रे, फुल सोलर डिस्क इमेज मिल चुके हैं। आदित्य एल-1 में लगे पीएपीए और एएसपीईएक्स के सोलर विंड आयन स्पेक्ट्रोमीटर सहित चार उपकरण फिलहाल सक्रिय हैं। आदित्य एल-1 के हेलो आर्बिट में पहुंचने के बाद सूईट पेलोड सबसे पहले सक्रिय होगा।
अब तक कौन-कौन से देश भेज चुके हैं सूर्य मिशन?
भारत ने पहली बार सूर्य मिशन लॉन्च किया है। भारत से पहले 22 मिशन सूर्य पर भेजे जा चुके हैं। सूर्य का अध्ययन करने के लिए अमेरिका, जर्मनी, यूरोपियन स्पेस एजेंसी शामिल है। बता दें कि सूर्य का अध्ययन करने के लिए सबसे अधिक सूर्य मिशन नासा ने भेजे हैं। नासा ने अकेले 14 सूर्य मिशन भेजे हैं। यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने भी नासा के साथ मिलकर 1994 में सूर्य मिशन भेजा था। नासा ने 2001 में जेनेसिस मिशन लॉन्च किया था। इस मिशन का मकसद सूरज के चारों तरफ चक्कर लगाते हुए सौर हवाओं का सैंपल लेना था।