इजरायल और हमास के बीच में पिछले कई महीनों से भीषण जंग जारी है। इस जंग में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, अभी भी जमीन पर स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। अब बताया जा रहा है कि जंग की वजह से इजरायल में कई काम ठप पड़ चुके हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा लेबर की जरूरत पड़ रही है। अब उसी कमी को भारत के द्वारा पूरा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भारत के कई मजदूर इजरायल जा रहे हैं, वहां जाकर मजदूरी कर रहे हैं।
असल में इस समय इजरायल को पेंटिंग, कंस्ट्रक्शन और खेती में मजदूरों की जरूरत है। इसी वजह से उनकी तरफ से रोहतक में एक विशेष टीम को भेजा गया है जो एग्जाम और दूसर परीक्षाओं के जरिए मजदूरों को हायर कर रही है। इसमें हरियाणा को खास तवज्जो दी जा रही है, इसके अलावा पंजाब और यूपी से भी लोग भारी संख्या में आ रहे हैं।
यहां ये समझना जरूरी है कि भारत और इजरायल के बीच में एक एग्रीमेंट हुआ है। उस एग्रीमेंट के तहत ही इजरायल में जो मजदूरों की कमी है, उसे भारत के जरिए पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि इजरायल में अभी हालात खराब चल रहे हैं, लगातार बमबारी हो रही है, लेकिन उस स्थिति में भी ये मजदूर ज्यादा पैसे कमाने के लिए वहां जाने को तैयार बैठे हैं।
बताया जा रहा है कि इजरायल अभी 10 हजार के करीब मजदूरों को हायर करने वाला है, आने वाले दिनों में ये आंकड़ा 30 हजार तक भी जा सकता है। असल में पहले इजरायल में कई फिलिस्तीनी मजदूर भी काम कर रहे थे. लेकिन इस जंग की वजह से सारी स्थिति बदल गई और इजरायल एक अलग ही तरह के संकट में आ गया। अब उस संकट को दूर करने के लिए भारत से मदद ली गई है।