Israel Iran Conflict: हमास के साथ जारी युद्ध के बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने ईरान में मौजूद हमास चीफ हानिया की हत्या के बाद इजरायल में बढ़ते तनाव और मिडिल ईस्ट में बड़े युद्ध की संभावनाओं के बीच तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में सभी भारतीयों से सतर्क रहने को कहा है। साथ ही उन्हें स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो करने की भी सलाह दी है।

इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा सलाह के अनुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है।

इजरायली अधिकारियों से संपर्क में है दूतावास

भारतीय दूतावास ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखने का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजरायली अधिकारियों के साथ हम नियमित संपर्क में हैं। आपातकालीन स्थिति में कृपया निम्नलिखित टेलीफोन नंबरों पर दूतावास के लिए 24/7 हेल्पलाइन कर संपर्क करें।

बता दें कि भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास ने दो नंबर भी जारी किए हैं, जो कि 97 254378392 या 972547520711 हैं। गौरतलब है कि भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों के लिए पंजीकरण फॉर्म भी शेयर किया है, जिससे वे पंजीकरण कर सकें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर सकें।

29 जुलाई को भड़की थी हिंसा

गौरतलब है कि इससे पहले 29 जुलाई को लेबनान में भारतीय दूतावास ने तब देश में भारतीय नागरिकों के लिए एक एजवाइजरी जारी की थी, जब इजरायली सैनिकों और हिजबुल्लाह के बीच सीमा पार हिंसा भड़क उठी थी।

अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट बताती है कि 27 जुलाई को संघर्ष तब और बढ़ गया जब लेबनानी आतंकवादी समूह द्वारा इजरायल के एक फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमला किया गया, जिसमें कम से कम 12 बच्चे और किशोर मारे गए, जिसके बाद से पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव की स्थिति है।