जयपुर के पास स्थित दूदू इलाके के मौजमांबाद में महात्मा गांधी की मूर्ति पर कालिख पोतकर ISIS जिंदाबाद के नारे और गणतंत्र दिवस पर हमले की धमकी लिखने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह जब कुछ लोग बाजार पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महात्मा गांधी की मूर्ती पर कालिख पोती हुई है। उस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थे। मूर्ति पर लिखा है, ’26 जनवरी को तबाही का मंजर देखने को मिलेगा।’
(ISIS से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है और बाजार बंद करवा दिया गया है। घटना की जानकारी बड़े स्तर पर पहुंचने के बाद जयपुर से जिला कलेक्टर और एफएसएल टीम सहित कई बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। घटना को लेकर पटवारी हरि प्रसाद जांगिड़ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस का कहना है कि उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ है।