ISB New Logo: इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस (आईएसबी) ने अपने लोगो को फिर से लॉन्च किया है। आईएसबी का कहना है कि इसका मकसद वैश्विक परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए ज्ञान और चरित्र वाले बेहतर नेतृत्व को तैयार करना है। इस बिजनेस स्कूल ने ब्रांड कंसल्टेंसी फर्म लैंडर के साथ मिलकर इस नए लोगो को डिजाइन किया है।

आईएसबी ने बताया है कि इस लोगो को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह प्रोग्रेस और एम्पॉवरमेंट की पहचान बने। कॉलेज के डीन मदन पिल्लुटला ने कहा कि हमारा नया ब्रांड आईएसबी के द्वारा की जा रही लगातार एक्सीलेंस की खोज के बारे में बताता है और हमने ऐसे नेतृत्व को तैयार करने का दृढ़ संकल्प लिया है जो इस बेहद प्रतिस्पर्धा वाली दुनिया में बड़े बदलाव ला सके।

उन्होंने बताया कि इस साल हमने एक संशोधित पाठ्यक्रम और यंग लीडर्स के लिए नए प्रोग्राम के जरिए विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नए ब्रांड की पहचान इस बात को बताती है कि भविष्य उन्हीं का हो सकता है जो इसकी रचना करते हैं।

आईएसबी सबसे युवा स्कूल है जिसने लगातार शीर्ष वैश्विक एमबीए प्रोग्राम्स में अपनी जगह बनाई है। एफटी ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2021 के अनुसार, आईएसबी के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) को शीर्ष 100 वैश्विक एमबीए में 23वां स्थान प्राप्त हुआ है। यूटी डलास बिज़नेस स्कूल रिसर्च रैंकिंग्स में यह भारतीय बिज़नेस स्कूलों में पहले नंबर पर है।

आईएसबी एक बेहतर माहौल के जरिये रिसर्च को प्रोत्साहित करता है। आईएसबी के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के वॉर्टन स्कूल, लंदन बिज़नेस स्कूल (एलबीएस) और टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी के साथ एकेडमिक अलायंस हैं।