जैसे-जैसे 26 जनवरी पास आती जा रही है वैसे-वैसे आतंकी हमले की डर भी बढ़ती जा रही है। सूत्रों की मानें तो हमले की फिराक में है आतंकी संगठन आईएस। जी हां मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट की दीवार पर आज एक धमकी भरा संदेश लिखा हुआ मिला है, जिसके बाद से बवाल मच गया है।
धमकी भरा संदेश मिलते ही मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। टॉयलेट की दीवार पर ऐसे संदेश मिलना कोई नया नहीं है क्योंकि कुछ दिन पहले भी ऐसे संदेश मिल चुके हैं। दोबारा धमकी मिलने के बाद से खुफिया एजेंसियां एलर्ट हो गई हैं।
सूत्रों की मानें तो सीआईएसएफ ने सबसे पहले इस संदेश को देखा था। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक डोमेस्टिक टर्मिनल 1A के टॉयलेट की दीवार पर यह धमकी भरा संदेश लिखा हुआ था।
इससे पहले सात जनवरी को इंटरनेश्नल टर्मिनल 2A के वॉशरूम की दीवार पर धमकी भरा मैसेज लिखा मिला था।
फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इन धमकी भरे संदेशों को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से जोड़ कर देखा जा रहा है।
वह 26 जनवरी यानि कि भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आ रहे हैं।
नाम ना छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए दोषी को तलाश करने की कोशिशें जारी हैं।