सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ाई गई कि केंद्र सरकार भारतीय छात्रों को 450 रुपए में लैपटॉप दे रही है। pmssgovt.online नाम की वेबसाइट ने दावा किया कि जो भी छात्र कक्षा 9 से लेकर ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें केंद्र सरकार की ओर से एक लैपटॉप दिया जाएगा। उनको केवल 450 रुपए रजिस्ट्रेशन फी के रूप में जमा कराने होंगे।
वहीं प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो ने इस दावे का खंडन किया है और फैक्ट चेक करते हुए बताया है कि केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं शुरू की है। pmssgovt.online वेबसाइट अपने आप को लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट होने का दावा करती है।
पीआईबी ने ट्वीट कर बताया, “एक वेबसाइट https://pmssgovt.online’, ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय लैपटॉप योजना 2022’ के नाम पर ग्यारहवीं कक्षा से लेकर स्नातक तक के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का दावा कर रही है। वेबसाइट फर्जी है। भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है।”
फर्जी वेबसाइट में छात्रों को दिए जाने वाले लैपटॉप के मॉडल का भी जिक्र किया गया है। वेबसाइट में कहा गया है, “भारत सरकार ने HP Core i3 11th (8 GB/512 GB SSD/windows 11 laptop) उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पीएम राष्ट्रीय लैपटॉप योजना की राशि शैक्षणिक सत्र 2022-23 की अवधि के पहले महीने में एक किस्त में छात्रों के बैंक खाते में जमा की जाएगी।”
वहीं सोशल मीडिया पर एक और फर्जी दावा किया जा रहा है कि पूर्व चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णमूर्ति ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव बीजेपी ने ईवीएम हैकिंग से जीता है। एक फर्जी अखबार की कटिंग भी इसको लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। वहीं पीआईबी ने फैक्ट चेक करते हुए इसे फर्जी करार दिया है।
पीआईबी ने फैक्ट चेक करते हुए कहा कि यह दावा फर्जी है और चुनाव आयोग ने 2021 में ही इस फर्जी दावे को लेकर विज्ञापन देकर स्पष्टीकरण जारी किया था। बता दें कि ईवीएम को लेकर विपक्ष के कुछ दलों ने शंका जाहिर की थी और उसके बाद इस पर खूब चर्चा हुई थी। कई दलों ने ईवीएम का प्रयोग रोकने की मांग कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की भी मांग की थी।