दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अभिनेता इरफान खान से मिलने के लिए तैयार हो गए है। हालांकि इरफान पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं मिल पाएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री बिजी हैं। इरफान खान ने ट्वीट कर तीनों से मिलने का समय मांगा था और कहा था, ”देश का एक आम नागरिक हूं। आप से कुछ सवाल पूछने थे। क्या आपसे मिल सकता हूं।” इरफान इन दिनों अपनी फिल्म ‘मदारी’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और इसी क्रम में नेताओं से मिल रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने पटना में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी।
Desh ka ek aam nagrik hoon. Aap se kuch sawaal pochnay the. Can I meet you @PMOIndia ?
— Irrfan Madaari (@irrfan_k) July 16, 2016
Desh ka ek aam nagrik hoon. Aap se kuch sawaal pochnay the. Can I meet you @ArvindKejriwal?
— Irrfan Madaari (@irrfan_k) July 16, 2016
Desh ka ek aam nagrik hoon. Aap se kuch sawaal pochnay the. Can I meet you @OfficeofRG?
— Irrfan Madaari (@irrfan_k) July 16, 2016
Talk To AK में केजरीवाल का केंद्र पर निशाना- उन्होंने भारत-पाकिस्तान जैसी स्थिति बना दी
इरफान ने शनिवार को पीएम मोदी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से ट्वीट कर समय मांगा। इस पर केजरीवाल ने सबसे पहले जवाब देते हुए मीटिंग के लिए सहमति दी। इस पर इरफान ने कहा कि वे सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में ही रहेंगे। केजरीवाल ने मिलने के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे का समय तय किया। केजरीवाल ने इरफान के ट्वीट के चार घंटे में जवाब दे दिया।
Thanks again, will see you on Tuesday @ArvindKejriwal
— Irrfan Madaari (@irrfan_k) July 17, 2016
विजेंदर सिंह का मैच देखने गए राहुल गांधी के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, लोगों ने उड़ाई खिल्ली
इसके कुछ देर बाद राहुल गांधी की ओर से जवाब आया। उन्होंने लिखा कि उन्हें मिलकर खुशी होगी। राहुल ने इरफान खान को मैसेज कर मोबाइल नंबर देने को कहा। इसके बाद इरफान ने अपना नंबर मैसेज कर दिया।
Thank you @OfficeOfRG , I have responded.
— Irrfan Madaari (@irrfan_k) July 16, 2016
Video: तल्खी का असर? सामने पड़े केजरीवाल तो मोदी ने मिला लिया हाथ, लेकिन…
पीएम मोदी की ओर से रविवार सुबह जवाब दिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दिए गए जवाब में लिखा कि वर्तमान में पीएम आगामी संसद सत्र के चलते व्यस्त हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के साथ कृपया खत भेज दीजिए। इस पर इरफान ने मेल आईडी देने को कहा।
Dhanyawad. Please DM me the email id and I shall send across the letter. @PMOIndia
— Irrfan Madaari (@irrfan_k) July 17, 2016
