IRCTC, Indian Railway: रेलवे ने आज 11 अगस्त को चलने वाली 256 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। मतलब आज यह ट्रेन नहीं चलेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों के रूट में कमी की गई है। इस तरही की ट्रेनों की संख्या 89 है। आपकी भी कल ट्रेन है तो आपको घर से निकलने से पहले चेक कर लेना है कि आपकी ट्रेन को रद्द तो नहीं कर दिया गया है। या फिर आपको जिस ट्रेन से यात्रा करनी है उसका रूट तो नहीं बदल दिया गया है। अगर रूट बदल दिया गया है तो चेक कर लें कि आपको ट्रेन किस स्टेशन से मिलेगी और किस स्टेशन पर छोड़ेगी। हां अगर आप यात्रा नहीं करना चाहते हैं तो आप टिकट कैंसिल करा सकते हैं।
Indian railway की आज नहीं चल रहीं ये 199 ट्रेन, 93 के रूट बदले