Indian Railway: रेलवे ने 10 अगस्त चलने वाली 221 ट्रेनों रद्द कर दिया। इसके अलावा 89 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है। अगर आपने भी कहीं की यात्रा की प्लानिंग कर रखी थी तो एक बार चेक कर लें कि आपकी भी ट्रेन को तो रद्द नहीं कर दिया गया है या उसका रूट तो नहीं बदल दिया गया है। अगर रूट बदल दिया गया है तो यह जरूर चेक कर लें कि आपको जिस स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है उस स्टेशन पर ट्रेन आएगी या नहीं या फिर जिस स्टेशन तक आपको यात्रा करनी है वहां तक ट्रेन जाएगी या नहीं जाएगी। अगर आपके किसी भी स्टेशन में कोई बदलाव है और आपको फिर भी यात्रा करनी है तो रेलवे आपको अलग से कोई सुविधा नहीं देगा। नजदीकी स्टेशन से आपको अपने जाने आने का इंतजाम खुद करना होगा।

आज नहीं चलेंगी ये 256 ट्रेन, साथ ही 89 के रूट भी बदले