IRCTC INDIAN RAILWAYS: भारतीय रेलवे समय-समय पर ट्रेन में यात्रा के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत देता रहा है, मगर फिर भी लापरवाही के चलते हर साल दर्जनों लोगों अपने जान से हाथ धो बैठते हैं। अब रेलवे ने एक वीडियो शेयर कर ट्रेन यात्रियों से अपील की है कि वो यात्रा के दौरान ऐसी कोई गलती ना करे जिससे शारीरिक हानि हो। शेयर किए वीडियो में एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है मगर ट्रेन की सीढ़ियों पर पैर फिसलने के चलते वह ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बचा। वक्त रहते आरपीएफ के स्टाफ ने उसकी मदद की।

मंगलवार (24 सितंबर, 2019) को शेयर किए करीब 15 सेकंड के वीडियो में एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए उसके पीछे दौड़ रहा है, हालांकि वह किसी तरह ट्रेन के नजदीक पहुंचा और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म से थोड़ी ऊंचाई से उसका सिर हवा लटकता रहा।

उल्लेखनीय है कि इसी वीडियो को शेयर करते हुए रेलवे ने कहा, ‘एक यात्री ने अहमदाबाद स्टेशन पर चलती हुई आश्रम एक्सप्रेस (12915) में चढ़ने की कोशिश की मगर उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिरने वाला था। तभी आरपीएफ स्टाफ ने उसे कोच के भीतर की पुश किया। हालांकि आप खुद समझदार हैं। प्लीज चलती ट्रेन में उतरने और चढ़ने की कोशिश ना करें।’

यहां देखें वीडियो-

जानना चाहिए कि भारतीय रेलवे ने आज चलने वाली 233 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा 384 ट्रेनों के रूट भी बदल डाले हैं। अगर आपने भी आज ट्रेन से कहीं जाने की प्लानिंग कर रखी थी तो आप सावधान हो जाइए और घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लीजिए। यहां सभी ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है।