IRCTC Indian Railways: भारतीय रेलवे के नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर जोन ने एक अनोखी पहल शुरू की है। दरअसल नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर जोन ने महिला यात्रियों को जनरल डिब्बे में यात्रा के दौरान आसानी और सुरक्षा देने के लिए जनरल डिब्बों को गुलाबी रंग से रंगना शुरू किया है। गुलाबी रंग यात्रियों को महिलाओं के रिजर्व सीट पहचानने में मदद करेगा ताकि वो इन सीटों को ना घेरें। इस पहल का एक फायदा यह भी होगा कि भीड़ के वक्त भी महिलाओं को सीट मिलना सुनिश्चित हो सकेगा।
सीधे शब्दों में कहें कि जिन जनरल डिब्बों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है उन्हें पूरी तरह गुलाबी रंग से ढक दिया जा रहा है। दूसरी तरफ अगर डिब्बे के महज कुछ हिस्सों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया जा रहा है तो सिर्फ उतने ही हिस्से को गुलाबी रंग से ढका जा रहा है जहां तक की सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर जोन के रंगिया डिवीजन की आठ ट्रेनों में कुछ गुलाबी डिब्बों के साथ परिचालन भी शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि भारतीय रेलवे के अधिनियम, 1989 की धारा 58 में ट्रेनों में महिला यात्रियों के लिए सुविधा की व्यवस्था की वकालत करता है। दूसरी तरफ एनआरएफ का मानना है कि नई व्यवस्था महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से खासा सुरक्षित और आरामदायक साबित हो सकता है। इसके अलावा यह महिला को ज्यादा से ज्यादा रेलवे में यात्रा करने के लिए आकर्षित करेगा। इस नई सुविधा की एक खासियत यह भी हो सकेगी कि महिलाएं लंबी दूरी की यात्रा के लिए अपने पहले विकल्प के तौर पर रेलवे को चुनना पसंद करेंगी।
रेलवे अधिकारी इन कोच में अगले कुछ दिनों के लिए RPF और टिकट चेक करने वाले अधिकारियों की नियुक्ति भी करने वाले हैं ताकि इस नई व्यवस्था को पूरी तरह से स्थापित किया जा सके। जानना चाहिए कि कुछ महीने पहले देशभर के रेलवे के लिए इस प्लान को भारतीय रेलवे ने सामने रखा था मगर इसपर सबसे पहले RPF ने काम किया।