IRCTC Shatabdi Express: अगर आप शताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। अब शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को मात्र 500 एमएल पानी मुफ्त मिलेगा। यात्रियों को एक लीटर की जगह 500 एमएल की रेल नीर की बोतल मिलेगी। यात्रियों को यदि इस से ज्यादा पानी चाहिए है तो उन्हें इसका भुगतान करना होगा। शनिवार को भोपाल शताब्दी में यात्रा करने वाले यात्रियों को जब 500एमएल की बोतल दी गई तब उन्हें इस नए नियम के बारे में पता चला।

टाइम्स ऑफ इंडियन की रिपोर्ट में सूर्यकांत जैन नाम के एक यात्री ने कहा, “मुझे यह नहीं समझ आ रहा कि रेलवे क्या हासिल करने की कोशिश कर रहा है। मुझे जानना है कि पहले कितना पानी बर्बाद हो रहा था और आधा लीटर की बोतलें हमें सौंपने के बाद वे कितना पानी बचा रहे हैं।” इस मामले में 30 अक्टूबर को पर्यटन और खानपान के निदेशक फिलिप वर्गीज द्वारा सर्कुलर जारी किया गया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पानी की बर्बादी को रोकने की जरूरत है और निर्देशों का पालन करने के लिए, शताब्दी ट्रेनों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। यहां क्लिक करके आप अपनी ट्रेन और रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

IRCTC : Indian Railways ने आज रद्द कर रखी हैं 300 से ज्यादा ट्रेन, यहां देखें लिस्ट

500 एमएल की एक रेल नीर की बोतल को सभी शताब्दी ट्रेनों में यात्रियों को परोसा जाएगा। इसके अलावा लोग और पानी खरीद सकते हैं। आईआरसीटीसी ने कहा है कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों में इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अगले तीन महीनों के लिए लागू किया गया है। अगर ट्रेन का सफर पांच घंटे से ज्यादा का है तो यात्रियों को आधा-आधा लीटर की दो बोतलें दी जाएंगी।

रेलवे ने कहा है कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है। रेलवे के मुताबिक यात्री एक लीटर पानी की बोतल मिलने पर उसका पूरा उपयोग नहीं करते हैं और पानी बर्बाद होता है।